Murder in Sonbhadra: पुरानी रंजिश में गई जान! सोनभद्र में अधेड़ की गोलियों से भूनकर हत्या, दो नामजद आरोपी फरार

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घर में सो रहे अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 18 June 2025, 10:10 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मरांची गांव में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमरनाथ यादव पुत्र बुडूक यादव के रूप में हुई है। हमलावरों ने न सिर्फ गोली मारी, बल्कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी पाए गए हैं, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या को बेहद निर्मम तरीके से अंजाम दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक, अमरनाथ यादव रोज की तरह रात में घर के आंगन में सो रहे थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावर घर में घुस आए और उन्हें निशाना बनाकर पहले गोली मारी, फिर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए। हत्या की यह वारदात गांव में दहशत का माहौल पैदा कर गई है।

घर में सो रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Murder in Sonbhadra

अमरनाथ यादव (फाइल फोटो)

पुरानी रंजिश का शक

प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। गांव में पहले से ही दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस वारदात में दो नामजद आरोपियों की भूमिका सामने आ रही है, जो घटना के बाद बाइक से मौके से फरार हो गए।

मृतक की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

मृतक की पत्नी ने दो आरोपियों के नाम का खुलासा किया है, साथ ही बताया कि आरोपियों द्वारा पहले भी मृतक को धमकियां मिली थीं। मृतक की पत्नी ने बताया हम बाहर सो रहे थे लड़की उन्हीं के पास सो रही थी। लगभग 12 बजे मच्छरदानी उठाकर उनको चाकू मार दिया गया। आवाज सुनकर हम लोग बाहर निकले तब लड़की रो रही थी। आरोपी कुछ दूर जाने के बाद फिर वापस आए और फिर गोली मार दी और फरार हो गए। गोली मारने के दौरान हम पास में ही थे। वारदात में तीन आदमी शामिल थे।

पुलिस की कार्रवाई जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Murder in Sonbhadra

शाहगंज थाना, सोनभद्र

ग्रामीणों में आक्रोश

हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस को पहले से ही इस तरह की आशंका थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे प्रदर्शन कर सकते हैं।

पुलिस का बयान

शाहगंज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि, मामला बेहद गंभीर है। दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर मिली है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है। पुलिस पूरी सतर्कता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Location :