हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में हुई नगर निकायों की बैठक, कूड़ा गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये- डीएम बोले

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में आज जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 May 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां जिला अधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज विवेकानंद सभागार में नगर विकास और डूडा की बैठक हुई। इस दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के टाइड और अनटाइड फंड में अवशेष धनराशि से विकास कार्य कराये जाये और कार्यों के लिए सभासदों से प्रस्ताव ले लिए जाएं।

जिला अधिकारी ने कही ये अहम बात
जिला अधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रस्ताव लिए जाएं जो अन्य किसी योजना से आच्छादित न हो साथ ही वार्म व्हाइट लाइटें भी क्षेत्र में लगवाई जाएं। वहीं नगर के प्रतिष्ठानों का एक सर्वे करा लिया जाये और सर्वे के अनुसार कूड़ा गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये ताकि नगर निकायों को सुन्दर और स्वक्ष बनाया जा सके। साथ ही कचरा निस्तारण सही ढंग से हो।

बैठक के दौरान जिला अधिकारी की मुख्य बातें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान जिला अधिकारी अनुनय झा ने कहा कि नगर पालिका हरदोई क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड के लिए कम से कम एक फॉगिंग मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। वहीं जनपद में चल रहे अमृत-2 के अंतर्गत कार्यों को तेजी से कराया जाये।

जल्द करा लिया जाए जीआईएस सर्वेः जिला अधिकारी
उन्होंने आगे कहा कि साथ ही सभी नगर निकायों में जीआईएस सर्वे भी जल्द करा लिया जाए। बारिश और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए मड पम्प की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। अक्सर देखा गया है कि बारिश के दौरान शहर में जलभराव हो जाता है मानसून आने से पहले ही जल निकासी की व्यवस्था सही कर ली जाये।

प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
जिला अधिकारी ने शाहाबाद और पाली नगर पंचायत में नगर सृजन योजना के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए साथ ही स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी प्रस्ताव में लेने की बात कही। वहीं वंदन योजना के अंतर्गत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।

तालाबों की नीलामी का कार्य भी जल्द शुरू
इस दौरान पात्र निकायों की ओर से वैश्विक नगरोदय के प्रस्ताव लेने को कहा। नगर निकायों के आय के स्रोत बढ़ाये पर जोर दिया। इस दौरान जिला अधिकारी अनुनय झा ने नगर निकायों में स्थित तालाबों की नीलामी का कार्य भी जल्द कराने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्यों में लापरवाही न करने की चेतावनी दी है।

Location : 

Published :