Moradabad News: इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 8 June 2025, 8:55 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट करना मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के मुताबिक एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पहलगांव हमले, ऑपरेशन सिंदूर, और आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में एक आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आई, जिसे मूंढापांडे क्षेत्र से वायरल किया गया था। पोस्ट की जांच के दौरान पता चला कि यह पोस्ट सक्टूनगला गांव निवासी बाबू के इंस्टाग्राम अकाउंट से की गई है।

समाज में वैमनस्यता फैलाने का उद्देश्य

पोस्ट में पाकिस्तान के पक्ष में बातें कही गई थीं और समाज में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से भड़काऊ एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। मामला गंभीर होने के चलते एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा और अपराध निरीक्षक कृष्ण कुमार की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर लिया।

न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ समाज में वैमनस्यता फैलाने, शांति भंग करने की कोशिश और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सामाजिक सौहार्द के लिए बताया खतरा

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इस घटना को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया का सोच-समझ कर उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी सूरत में देश विरोधी, भ्रामक या नफरत फैलाने वाली पोस्ट न करें। पुलिस ऐसे मामलों में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया की गतिविधि पर प्रशासन की नजर

यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर प्रशासन की कड़ी नजर है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे समाज में अव्यवस्था न फैले।

Location : 

Published :