

लोगो को यातयात नियमों को लेकर जागरुक ओर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक अभियान चला रखा है। इसी क्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंगल अपनी टीम के साथ पीलीकोठी चौराहे पर लोगो को यातयात नियमों को लेकर जागरुक ओर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर रही थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इसी दौरान तेज रफ़्तार में एक कार सवार पहुंचा जिसकी कार में आगे आईपीएस की टीपी ओर शीशे पर नियम विरुद्ध काली फिल्म चढ़ी हुई थी जिसको ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया ओर लाइसेंस मांगा लाइसेंस ना होने की बात कहते युवक ने हंगामे काटते हुए पुलिस पर रोब जमाना शुरू कर दिया ओर फोन पर बात करने को कहने लगा ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा सिंगल ने फोन पर बात ना करते हुए युवक को कानून का पाठ पढ़ा डाला।
₹2500 की धनराशि का चलान
बिना लाइसेंस कार चलाने पर ₹500 की धनराशि का चलान ओर शीशे पर लगी नियम विरुद्ध फिल्म को उतार कर ₹2500 की धनराशि का चलान कर डाला।
ट्रैफिक पुलिस ने युवक को आगे से बिना लाइसेंस कार ना चलाने की हिदायत देते हुए युवक को छोड़ दिया।
यातयात नियमों को लेकर जागरुक
इस प्रकरण में ट्रेफिक इंस्पेक्टर अनुराधा का कहना है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अभियान ओर एसपी ट्रैफिक निर्देश में तीन महीने का सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान चलाया जा रहा जहां पुलिस वा अन्य लोगों के द्वारा भी लोगों यातयात नियमों को लेकर जागरुक किया जा रहा है इसी दौरान मेरे ओर टीम के द्वारा पीली कोठी चौराहे पर लोगों को जागरूक और चेकिंग अभियान जलाया जा रहा था।
₹3000 का चलान कर कार्यवाही
यहां एक कार सवार तेज रफ्तार में खुद की ओर सड़क पर चलने वाले लोगों की जान जोखिम में डालकर शीशे पर लगी नियम विरुद्ध फिल्म लगाकर चला रहा था। जिसको मेरे ओर टीम द्वारा रोकर कार से फिल्म उतार कर ₹3000 का चलान कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। युवक को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराधा की यह कार्यवाही लोगो में चर्चा का विषय बनी हुई है सभी लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ओर ट्रैफिक पुलिस टीम की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
Barabanki Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार