

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में विकलांग बनकर आए शातिर चोर ने डॉक्टर का मोबाइल चुराया। सीसीटीवी में कैद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और गैंग की तलाश जारी है।
विकलांग बनकर डॉक्टर का मोबाइल चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हेलेट अस्पताल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक विकलांग बनकर इमरजेंसी विभाग में पहुंचा और चुपके से एक जूनियर डॉक्टर का मोबाइल चुरा लिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।
आरोपी युवक, जिसका नाम फैज है, अस्पताल के ईएनटी डिपार्टमेंट में डॉक्टर से इलाज करवाने का बहाना बनाकर अस्पताल में दाखिल हुआ था। वह विकलांग होने का नाटक कर रहा था। जैसे ही उसने देखा कि जूनियर डॉक्टर दूसरी सीनियर डॉक्टर से बात कर रही हैं, उसने डॉक्टर की एप्रेन की पॉकेट से एप्पल मोबाइल चुराया और वहां से फरार हो गया।
Kanpur News: दिल को दहला देने वाली घटना, कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
घटना के बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तुरंत कार्यवाही शुरू की। स्वरूप नगर पुलिस ने 60 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पता लगाया और 60 मिनट के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि फैज एक शातिर चोर है और कई डॉक्टर, इंजीनियर और मरीजों के मोबाइल चुरा चुका है।
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में विकलांग बनकर आए शातिर चोर ने डॉक्टर का मोबाइल चुराया। सीसीटीवी में कैद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और गैंग की तलाश जारी है।#MobileTheft #KanpurCrime #CaughtOnCCTV pic.twitter.com/zmOZDCp3zD
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 25, 2025
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसने यह कबूल किया कि वह और उसके गैंग के अन्य सदस्य अस्पताल के अंदर घूम-घूम कर मरीजों और डॉक्टरों के मोबाइल चुराते हैं। फिलहाल पुलिस ने फैज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके गैंग के अन्य सदस्य की तलाश शुरू कर दी है।
Kanpur Crime News: आठवीं की छात्र का अपहरण और हत्या! सीसीटीवी से ऐसे खुला राज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अस्पताल परिसर में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। वहीं अब पुलिस और भी सतर्क हो गई है।