गोरखपुर में सीएम के कार्यक्रम में चूक, इंस्पेक्टर के बाद अब सीओ पर लटकी जांच की तलवार

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले सुरक्षा तैयारियों में गंभीर लापरवाही सामने आई। इस मामले ने पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए 20 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। पहले खजनी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह को हटाया गया और अब सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह के खिलाफ जांच के आदेश जारी हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आगामी 19 जून को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी राजकरन नय्यर को खजनी में सुरक्षा व्यवस्था का हाल देखकर गहरा झटका लगा। वहां न तो इरानी चार्ट तैयार था, न ही ड्यूटी पॉइंट्स चिह्नित किए गए थे। हालत यह थी कि सीएम की सुरक्षा का कोई ठोस प्लान तक नहीं था। नाराज एसएसपी को खुद मौके पर सुरक्षा योजना तैयार करानी पड़ी। सीओ बांसगांव को व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि उद्घाटन में कोई चूक न हो।

Khajni Inspector Archana Singh

खजनी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह

खजनी इंस्पेक्टर हटाई गईं 

एसएसपी ने इस लापरवाही को बेहद गंभीरता से लिया। खजनी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह को पहले ही थाने से हटा दिया गया। अब जांच की आंच सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह तक पहुंची है। एसएसपी ने एसपी सिटी को पूरे मामले की जांच सौंपी है। सूत्रों की मानें तो मॉनिटरिंग में कमी और लापरवाही के चलते सीओ पर कार्रवाई तय मानी जा रही है, हालांकि अधिकारी इस पर खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं।

एसएसपी की सजगता

एसएसपी राजकरन नय्यर की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते उद्घाटन कार्यक्रम तो निर्विघ्न संपन्न हो गया, लेकिन इस चूक ने पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एसएसपी ने जवाब मांगा तो सीओ और इंस्पेक्टर एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए। अब इस मामले में जांच पूरी होने के बाद मुख्यालय स्तर पर भी कार्रवाई की गूंज सुनाई दे रही है।

क्या  होगा अगला कदम?

यह मामला गोरखपुर पुलिस के लिए सबक बन सकता है। सीएम जैसे वीवीआईपी कार्यक्रम में ऐसी चूक न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है। अब सभी की नजरें एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि इस लापरवाही की कीमत सीओ खजनी को कितनी चुकानी पड़ेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 July 2025, 11:01 AM IST