रायबरेली: बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में पहुँचे प्रभारी मंत्री, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

रायबरेली में गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, त्रिपुला में बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: आज रायबरेली में गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, त्रिपुला में बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन से डिजिटल माध्यम से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण में शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में एमएसएमई व प्रभारी मंत्री राकेश सचान, सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक मनोज कुमार पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी सहित जिला अधिकारी, अन्य अधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभारी मंत्री की आज पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में हुई। दोपहर 2:00 बजे जिला पंचायत सभागार, डिग्री कॉलेज चौराहा पर अहिल्याबाई होलकर की जन्म शताब्दी स्मृति कार्यक्रम में भी राकेश सचान उपस्थित रहे।

अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसके पश्चात निपुण विद्यालय के पांच प्रधानाध्यापकों को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी पैरामीटर में संतृप्त होने के लिये सम्मानित किया गया, इसी प्रकार समर कैम्प में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 05 शिक्षामित्रों, 05 विद्यालय के अध्यापकों को टैबलेट व स्मार्ट क्लास का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले 05 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में कहा कि रआज विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। प्रदेश में लगभग 3000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की गई। बेसिक शिक्षा में तमाम सारे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने प्रदेश में अच्छा काम किया। जनपद स्तर पर 75 जिलों में ऑनलाइन तरिके से जिस तरह से रायबरेली में हो रहा है इस तरह पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। हर जनपद में जो अच्छे शिक्षक थे जिन्होंने अच्छा काम किया उन्हें सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि रायबरेली शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा जनपद है। यहां पर लगभग 2300 विद्यालय हैं और सभी विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से काम हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव हुआ है अभी पिछले दिनों हमारी समीक्षा बैठक में आया था की कुछ विद्यालय बचे हैं जिनमे कायाकल्प नही है तो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें भी सूची में लिया गया है। हम कायाकल्प के माध्यम से स्मार्ट क्लास, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था के लिये समुचित पैसा खर्च कर रहे हैं। हमारे अधिकारी जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं निश्चित तौर पर प्राइमरी स्कूल में अभी तक 2 लाख बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है । स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण में जो भी बच्चे बचे हैं उनके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी व हमारे शिक्षक मिलकर के गांव-गांव में प्रयास करेंगे की किसी भी परिवार का कोई बच्चा ऐसा ना बचे जिसका विद्यालय में नाम ना लिखा गया हो।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्य हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा में हमारे रायबरेली में भी काम हुआ है। निपुण भारत में भी जनपद में 67 विद्यालय चयनित हुए हैं ।सदर में भी विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। हर तरफ हमारे बेसिक शिक्षा का स्तर बढ़ा है। योगी जी के कार्यकाल में 2017 के तुलना में बहुत मूल रूप से परिवर्तन हुआ है। यह मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जी की इच्छा शक्ति थी उनके विज़न में हमारे बेसिक शिक्षा परिषद में प्रयास से यह सब संभव हुआ है।

Location : 

Published :