Meerut News: भारतीय किसान यूनियन भीम राव अम्बेडकर ने सीओ दौराला कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन भीम राव अम्बेडकर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीओ दौराला कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 June 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

मेरठ: यूपी के मेरठ में भारतीय किसान यूनियन भीम राव अम्बेडकर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कंकर खेड़ा सरधना रोड स्थित सीओ दौराला कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल के कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य हाल ही में सिवाया टोल प्लाजा पर हुए धरने के बाद कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग था। वहीं कार्यकर्ताओं ने सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है।

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की ये मांग

दिग्विजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले यूनियन ने सिवाया टोल प्लाजा पर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान टोल प्लाजा के अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत भी हुई थी, जिसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बनी थी। हालांकि, बाद में टोल प्रबंधन ने दौराला पुलिस के साथ मिलकर यूनियन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित तौर पर साठगांठ की और उनके ऊपर मुकदमे दर्ज करा दिए। दिग्विजय सिंह ने इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था और इसके बावजूद कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। उन्होंने मांग की कि कार्यकर्ताओं पर दर्ज सभी मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएं।

मांगें नहीं पूरी हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन धरना

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो यूनियन के कार्यकर्ता दोबारा सिवाया टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई।

वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीओ प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने धरने पर बैठे यूनियन नेताओं को अपने कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान, दोनों पक्षों के बीच देर तक बातचीत जारी रही और यूनियन ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पीछे नहीं हटेंगे। जिसके बाद उन्होंने सीओ को ज्ञापन सौंपा। यूनियन का कहना है कि वे किसानों और आम जनता के हितों के लिए लड़ रहे हैं और टोल प्लाजा पर अनुचित शुल्क वसूली और अन्य मुद्दों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Location : 

Published :