

मेरठ में बुधवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसको जिसने भी सुना वो दंग रह गया। सेंट पेट्रिक स्कूल की बस जब 17 बच्चों को घर छाड़ने जा रही थी, तभी अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई।
स्कूल बस में लगी आग
Meerut: मेरठ में बुधवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसको जिसने भी सुना वो दंग रह गया। सेंट पेट्रिक स्कूल की बस जब 17 बच्चों को घर छाड़ने जा रही थी, तभी अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई।
मेरठ में आग का तांडव
➡️परतापुर थाना क्षेत्र में स्कूल बस में लगी आग
➡️स्कूल बस में सवार से 17 बच्चे
➡️समय से बच्चों को बस से बचाया गया
➡️सेंट पेट्रिक स्कूल की है बस#Meerut #Schoolbus pic.twitter.com/xw9sb6DsCo— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 27, 2025
परतापुर क्षेत्र में बुधवार को दोपहर सेंट पैट्रिक स्कूल की बस बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने के लिए जा रही थी। चलते समय अचानक से बस के अंदर आग लग गई बस के चालक में बस को सड़क के एक तरफ खड़ा करके। बच्चों को कुशलता पूर्वक बस से बाहर निकाल लेकिन बस काफी हद तक जल चुकी थी। बस के अंदर 17 बच्चे बताई जा रहे हैं जिनको छोड़ने के लिए बस उनके घर जा रही थी बड़ा हादसा होने से टला । बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।