Mathura Bomb Attack: मथुरा में बमबाजी दहशत, जोरदार धमाके से मकान क्षतिग्रस्त

मथुरा के जमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेहरूआ गांव में रेलवे फाटक के पास शनिवार रात अज्ञात व्यक्ति ने एक मकान पर सूतली बम फेंक दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 3:22 PM IST
google-preferred

मथुरा: जनपद के जमुना पार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेहरूआ गांव में रेलवे फाटक के पास बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने एक मकान पर सूतली बम फेंक दिया। जिसके चलते एक जोरदार धमाका हुआ और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जाग गए, घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल हैं।

मकान मालिक ठेले पर बेचता सब्जी

मकान स्वामी रविन्द्र कुमार ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता है। जिससे परिवार का खर्च चलता है। बीती रात्रि को लगभग ढाई बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक सुतली देशी बम उनके मकान के अंदर फेंक दिया।जिसके चलते लाखों रुपए का नुक़सान हो गया।

मकान हुआ क्षतिग्रस्त

धमाका इतना तेज हुआ की सुतली बम फटने से छज्जा ,झीना, मकान की दीवार और छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। घमाका इतना जोरदार था कि मकान की दीवार एवं छत में दरारें पड़ गई। वहीं मकानमालिक रविन्द्र ने घटना की जानकारी 112 पर फोन कर पुलिस को दी। पुलिस घटना को लेकर जानकारी कर रही है। पुलिस धमाके की वजह और आरोपी दोनों की तलाश में तलाश में जुट गई हैं।

अचानक हुए इस धमाके ने जनपद की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवालियां निशान खड़े कर दिये हैं। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ हैं।

Location :