ममता का मर्डर बना बाराबंकी पुलिस के लिए सिरदर्द, रातभर हुआ रोमांस और दिन निकलते ही लाश

बाराबंकी के सहावपुर में 31 वर्षीय महिला ममता की उसके शादीशुदा प्रेमी संदीप के घर में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। संदीप ने अपने माता-पिता और चार बहनों पर हत्या का आरोप लगाया है, जो घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 16 December 2025, 3:52 PM IST
google-preferred

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सहावपुर कस्बे में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां 31 वर्षीय शादीशुदा महिला ममता (Mamta) की कथित तौर पर उसके शादीशुदा प्रेमी संदीप (Sandeep) के घर में कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब संदीप ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

वारदात के वक्त घर पर कौन-कौन था?

पुलिस ने बताया कि संदीप सहावपुर का निवासी है और उसकी शादी लगभग एक महीने पहले ही हुई थी। इसके बावजूद उसका गोरखपुर की रहने वाली ममता के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है। सोमवार रात ममता संदीप से मिलने उसके घर आई थी। उस समय संदीप की पत्नी अपने मायके गई हुई थी, जबकि घर में संदीप के माता-पिता और उसकी चार बहनें मौजूद थी।

नए अवतार में सड़कों पर उतरेगी Honda City की राइवल कार, जानें किन फीचर्स में मिलेगा बड़ा अपडेट?

सुबह 6 बजे पुलिस को मर्डर का पता चला

मंगलवार सुबह करीब छह बजे तक घर में सब कुछ सामान्य बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, संदीप शौच के लिए घर से बाहर गया था। जब वह वापस लौटा, तो उसने घर के अंदर ममता का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव के पास ही खून से सनी एक कुल्हाड़ी भी पड़ी हुई थी। यह दृश्य देखकर संदीप घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घर को सील कर दिया गया और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके।

इन लोगों पर लगा हत्या का आरोप

इस हत्याकांड में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि संदीप ने खुद अपने माता-पिता और चार बहनों पर ममता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से ही संदीप के माता-पिता और उसकी चारों बहनें घर से फरार हैं, जिससे शक और गहरा हो गया है।

मोदी जी को दो चीज़ों से पक्की नफ़रत… राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

पुलिस का क्या कहना है?

रामनगर सर्किल की सीओ गरिमा पंत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संदीप के माता-पिता और उसकी चार बहनें फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

ऑनर किलिंग की भी आशंका

इस जघन्य हत्या के बाद इलाके में ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं पारिवारिक दबाव, सामाजिक बदनामी या अवैध संबंधों को लेकर ममता की हत्या तो नहीं की गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते और जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 16 December 2025, 3:52 PM IST