नए अवतार में सड़कों पर उतरेगी Honda City की राइवल कार, जानें किन फीचर्स में मिलेगा बड़ा अपडेट?

2026 हुंडई वरना फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो गई है। नए डिज़ाइन, अपडेटेड फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ, यह सेडान होंडा सिटी को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके लुक, केबिन और इंजन के बारे में सभी डिटेल्स जानें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 December 2025, 3:28 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय कार मार्केट के मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में, Hyundai Verna और Honda City लंबे समय से कस्टमर्स की टॉप पसंद रही हैं। हालांकि सेल्स के आंकड़े कभी-कभी ऊपर-नीचे होते रहे हैं, लेकिन Hyundai Verna ने अपने स्टाइलिश लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस और फीचर-लोडेड केबिन के साथ अपनी एक खास जगह बनाई है। अब, Hyundai इस पॉपुलर सेडान को एक नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 Hyundai Verna Facelift पर काम तेज़ी से चल रहा है, और हाल ही में विदेश में एक टेस्ट म्यूल देखा गया था। यह साफ तौर पर बताता है कि कंपनी अगले साल भारतीय मार्केट में इस कार का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है।

ज़्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश लुक के लिए नया डिज़ाइन

2026 Hyundai Verna Facelift के एक्सटीरियर में बड़े बदलावों के बजाय स्मार्ट और रिफाइंड अपडेट होने की उम्मीद है। कार में सामने की तरफ एक नई डिज़ाइन की ग्रिल मिल सकती है, जो इसे ज़्यादा चौड़ा और स्पोर्टी लुक देगी। फ्रंट बंपर को भी ज़्यादा शार्प बनाया जा सकता है।

हेडलाइट डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव संभव है, हालांकि मौजूदा स्प्लिट हेडलैंप सेटअप को बनाए रखने की संभावना है। बोनट और रियर प्रोफाइल में भी छोटे लेकिन असरदार बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे Verna Facelift ज़्यादा मॉडर्न और फ्रेश दिखेगी। नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड टेललाइट एलिमेंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं।

केबिन में अपडेटेड फीचर्स

नई Hyundai Verna Facelift का इंटीरियर पूरी तरह से नया नहीं होगा, लेकिन मौजूदा लेआउट को और बेहतर बनाया जाएगा। इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप बनाए रखने की उम्मीद है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।

Auto News: नई लुक के साथ आ रही Tata Punch Facelift, क्या अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश होगी ये SUV?

सीट के मटीरियल और केबिन ट्रिम को ज़्यादा प्रीमियम बनाया जा सकता है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट, बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स और वेरिएंट के हिसाब से फीचर अपग्रेड की भी उम्मीद है। इस बार Hyundai का फोकस ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए ज़्यादा आरामदायक और यूज़र-फ्रेंडली अनुभव देने पर होगा।

इंजन और गियरबॉक्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं

2026 Hyundai Verna Facelift में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शन रहने की संभावना है। इसे 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। ये दोनों इंजन पहले से ही अपनी स्मूथ ड्राइव और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।

Auto News: 2026 में धांसू वापसी करेगी नई Renault Duster, Hyundai Creta और Mahindra XUV 7XO को मिलेगी कड़ी टक्कर

मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन पहले की तरह उपलब्ध होंगे। इसका मतलब है कि Hyundai परफॉर्मेंस के मामले में कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहती है। यह किससे मुकाबला करेगी? 2026 हुंडई वरना फेसलिफ्ट सीधे तौर पर होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से मुकाबला करेगी। अपने अपडेटेड डिज़ाइन और फीचर्स के साथ, वरना इस सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मज़बूत कर सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 3:28 PM IST