रायबरेली में चोरी की बड़ी वारदात; चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, पुलिस की गश्त पर उठा सवाल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चोरी की घटना के बाद पुलिस की गश्त पर कई सवाल उठ पड़े हैं। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 June 2025, 8:59 AM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जनपज रायबरेली में बड़ी घटना घटी है, जिसने आसपास के इलाके में अफरा तफरा का माहौल बना दिया। बता दें कि नोएडा में काम करने वाले एक व्यक्ति के घर में चोरी की वारदात हुई है। चोर एक लाख नकद समेत सोने-चांदी के जेवरात ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली के थाना सरेनी क्षेत्र के ग्राम सभा खेमान खेड़ा के जरवल गांव में में एक बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी की वारदात से पुलिस रात्रि गस्त की पोल भी खुल गई।

सूचना मिलते ही पीड़ित तुरंत पहुंचा गांव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चोरी की घटना  रात को अमरेश बहादुर सिंह के घर में हुई है, जो नोएडा में कार्यरत हैं और अपने पत्नी के साथ वहीं रहते हैं। इस चोरी की जानकारी पीड़ित को उनकी बहन प्रिया ने दी। सूचना मिलते ही अमरेश अपने परिवार के साथ तुरंत ट्रेन से घर पहुंचे।

पीड़ित ने तुरंत पुलिस को किया सूचित
पीड़ित ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया और भोजपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार, चोर एक लाख रुपये नकद के साथ कई कीमती जेवरात ले गए।

चोरों ने चुराएं ये सामान
चोरी हुए सामान में 1 जोड़ी सोने के हार, 6 सोने की अंगूठी, 2 सोने के झुमके, 2 सोने की चेन, एक करधनी, 6 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बिछुए और एक मंगलसूत्र शामिल हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही अभियुक्तों को पकड़ लेगी। बता दें कि खबर लिखने तक इतनी जानकारी प्राप्त हुई थी।

यूपी में चोरी की अन्य घटना
रायबरेली के अलावा गाजियाबाद में भी चोरी घटना घटी है, जिसमें लाखों रुपए की चोरी हुई है। बता दें कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित नंदन कुंज कॉलोनी में चोरों ने फर्नीचर फैक्टरी को निशाना बनाकर दस लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई, जिसके बाद थाने पर मामला दर्ज कराया। फुटेज में तीन चोर घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। वहीं पुलिस चोरी के सामान की कीमत को संदिग्ध मान रही है।

Location : 

Published :