कासगंज में UP STF की बड़ी कार्रवाई; स्कूल के पीछे चल रही मिलावटी कोलतार की फैक्टरी पकड़ी

कासगंज में एसटीएफ लखनऊ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की शाम छापा मारकर हाथरस रोड पर स्थित एटीएस स्कूल के पीछे चल रही नकली कोलतार फैक्टरी पकड़ी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 December 2025, 9:46 PM IST
google-preferred

Kasganj: कासगंज में एसटीएफ लखनऊ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की शाम छापा मारकर हाथरस रोड पर स्थित एटीएस स्कूल के पीछे चल रही नकली कोलतार फैक्टरी पकड़ी। यहां मथुरा रिफाइनरी से आने वाले बिटुमिन (तारकोल) में पत्थर का पाउडर (स्टोन डस्ट) मिलाकर उससे नकली कोलतार बनाया जा रहा था। टीम ने मौके से चार बिटुमिन से भरे टैंकरों सहित मिलावट में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और भारी मात्रा में डस्ट बरामद की है। मामले में जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से फैक्टरी संचालक, उसके पार्टनर समेत सात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

लखनऊ एसटीएफ की टीम को लंबे समय से बिटुमिन में स्टोन डस्ट मिलाकर नकली कोलतार तैयार किए जाने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार को एसटीएफ की लखनऊ टीम ने जिला पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और ढोलना पुलिस के साथ मिलकर हाथरस रोड पर स्थित एटीएस स्कूल के पीछे चल रही फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जांच में सामने आया कि मथुरा रिफाइनरी और अन्य डिपो से नेपाल व पीलीभीत जाने वाले टैंकरों को रास्ते में इस फैक्टरी पर रोका जाता था।

यहां ड्राइवर और फैक्टरी संचालक मिलीभगत कर टैंकरों से असली तारकोल निकालते थे और उसमें स्टोन डस्ट मिलाकर उसकी मात्रा पूरी कर देते थे। टीम में शामिल लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने पुष्टि की है कि इस तरह के मिलावटी तारकोल से बनाई गई सड़कें बेहद कम समय में ही उखड़ जाती हैं और जनता के पैसे की बर्बादी होती है।

आरोपियों द्वारा बिटुमिन कोलतार में स्टोन डस्ट मिलाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था, जिससे वे अवैध लाभ कमा रहे थे। इस मिलावट से सार्वजनिक उपयोग के लिए बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित हो रही थी।

बिटुमिन में स्टोन डस्ट मिलाना पेट्रोलियम एक्ट 1934 और उत्तर प्रदेश हाई-स्पीड डीजल ऑयल एंड लाइट डीजल ऑयल (मेंटेनेंस ऑफ सप्लाई एंड डिस्ट्रीब्यूशन) आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एक गंभीर अपराध है। इस मामले में कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Location : 
  • Kasganj

Published : 
  • 20 December 2025, 9:46 PM IST