चंदौली में शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

चंदौली में आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। लोको कॉलोनी रेलवे ओवरब्रिज के पास से चार बिहार निवासी शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। तस्करों के पास से 27 लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद हुई है।

Updated : 26 August 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

Chandauli: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र में आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित लोको कॉलोनी में छापेमारी कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से कुल 27 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई है, जिसे वे ट्रेन के माध्यम से बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में थे।

अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़

पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के निर्देश पर चलाई गई इस संयुक्त कार्रवाई में आरपीएफ के जवानों ने अलीनगर पुलिस के साथ मिलकर सूचना के आधार पर जाल बिछाया था। गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर ट्रेन के रास्ते यूपी से बिहार अवैध शराब की खेप भेजने की योजना बना रहे हैं। लोको कॉलोनी रेलवे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई।

Chandauli Police Action

रेलवे ओवरब्रिज के पास दबोचे गए शराब तस्कर

गिरफ्तार तस्कर बिहार राज्य के निवासी हैं और इनकी पहचान क्रमशः मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बेतिया जिले से हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे काफी समय से यूपी से सस्ती शराब खरीदकर उसे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते आ रहे हैं। इसी से वे अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे थे। तस्करों ने यह भी खुलासा किया कि वे अक्सर ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी करते हैं, जिससे उन्हें पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने में आसानी होती है।

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर RPF-GRP की बड़ी कार्रवाई, 13.5 लाख की चांदी के साथ युवक गिरफ्तार

आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस और आरपीएफ की टीम ने बरामद शराब को सीज कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई न सिर्फ चंदौली पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि बिहार में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 11 लाख के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार, आयकर विभाग को सौंपी जांच

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि वे किसी प्रकार की अवैध गतिविधि देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

चंदौली जनपद में इस वर्ष अवैध शराब तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, ऐसे में यह सफलता पुलिस के लिए राहतभरी मानी जा रही है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 26 August 2025, 8:04 PM IST