हिंदी
गोरखपुर पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से यूरिया और नौसादर बरामद किया है, जिनका उपयोग शराब को अधिक नशीला और खतरनाक बनाने के लिए किया जाता है।
गोरखपुर में नशे के सौदागरों पर बड़ा एक्शन
Gorakhpur: अपराध और अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को राजघाट थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपमिश्रीत अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने में लिप्त दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब, 400 ग्राम यूरिया और 250 ग्राम नौसादर बरामद किया है, जिनका उपयोग शराब को अधिक नशीला और खतरनाक बनाने के लिए किया जाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष राजघाट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उदासीन मंदिर के पीछे हांसुपुर क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर नीलम देवी पत्नी बलराम निषाद और निर्मला देवी पत्नी स्व. विजय निषाद को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अपमिश्रीत शराब और प्रतिबंधित रसायन बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नीलम देवी का आपराधिक इतिहास लंबा है और वह कई बार आबकारी अधिनियम के मामलों में जेल जा चुकी है। उसके खिलाफ पूर्व में पाँच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2021, 2023, 2024 और 2025 में 60 आबकारी अधिनियम और भादवि की धाराएँ शामिल हैं। दोनों अभियुक्ताओं के खिलाफ थाना राजघाट में मु0अ0सं0 237/2025 धारा 274 बीएनएस एवं 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अपमिश्रीत कच्ची शराब में यूरिया और नौसादर जैसे रसायन मिलाए जाने से यह बेहद जहरीली हो जाती है, जिससे लोगों की जान तक जा सकती है। हाल के दिनों में ऐसे मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गोरखपुर: कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती, स्थगन आदेश के बावजूद पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, म0उ0नि0 पूनम, हे0का0 क्युम अली, म0का0 सुनैना और कांस्टेबल शिवम शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब माफिया पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
गोरखपुर: रकूटरचित दस्तावेजों से दो पासपोर्ट बनवाने वाला गिरफ्तार, जानें पूरी खबर
इस अभियान से स्थानीय क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है और पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।