Delhi-kanpur Highway पर बड़ा हादसा, बारातियों में मच गई चीख-पुकार

दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना बाईपास के नजदीक बरातियों की कार पलटने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 May 2025, 9:22 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: दिल्ली-कानपुर हाईवे गभाना बाइपास पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही बरातियों की कार अनियंत्रित होने पर कई पलटा खाने के बाद रोड़ पर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। दो किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव काहिरा से सोमवार शाम को एक बरात मथुरा के थाना जमुनापार के गांव गौसना जा रही थीख् जिसमें एक अल्टो कार भी शामिल थी। करीब सवा छह बजे कार हाईवे बाइपास पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी अचानक किसी वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कई पलटा खाते हुए रोड पर पलट गई।

ये लोग थे कार में सवार 

हादसे में कार सवार 55 वर्षीय लकी उर्फ धर्मवीर निवासी नोएडा व सत्तू निवासी काहिरा बुलंदशहर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि शिवम पुत्र प्रेम, 16 वर्षीय हिमांशु पुत्र प्रेमचंद्र निवासीगण गाजियाबाद, 15 वर्षीय सचिन पुत्र सुनील घरबरा बुलंदशहर घायल हो गए। इसी बीच से अन्य गाड़ियों में आ रहे बराती घायलों को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने कार को सड़क से हटवाकर यातायात चालू कराया।

दिल्ली कानपुर हाईवे पर लगातार सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले कुछ समय में ही इस हाइवे पर कई लोगों की मौतें हो गई जबकि कई लोग घायल भी हुए, लेकिन इस सब के बावजूद प्रशासन की तरफ से होदसों की रोकथाम के लिए कोई जरुरी कदम नहीं उठाया गया जिससे बढ़ते हादसों को रोका जा सके।

28 अप्रैल को भी हुआ था बड़ा हादसा 

आगरा से वाराणसी जा रही रोडवेज की जनरथ बस रनिया के पास ट्रक में पीछे से जा टकराई थी। हादसे में बस में सवार एक यात्री व चालक की मौत हो गई थी। जबकि 22 लोग घायल हुए थे। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हादसे में बस की केबिन में सवार सहयोगी चालक भूपेंद्र सिंह (52) निवासी बिंदु कटरा टुकपुरा आगरा, परिचालक अनिल कुमार (30) डीह राजस्थान समेत 22 लोग घायल हुए थे। बस के ट्रक में टकराने से हुई तेज आवाज से पीछे की ओर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 19 May 2025, 9:22 PM IST