

मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश में सभी जगह मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
सपा कार्यकर्ताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
Mainpuri: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर मामला गरमा गया है। मौलाना रशीद द्वारा उनके ऊपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मौलाना द्वार की गई अभद्र टिप्पणी मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना शाहिद रशीदी के नाम मुकदमा पंजीकृत किये जाने और उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौलाना साजिद पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की जाए। कहा कि इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द और शांति के लिए खतरा हैं।
वरिष्ठ सपा नेता नदीम ने कहा कि कहा कि मौलाना साजिद रशीदी ने सरल और संस्कारवान महिला सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी की है। यह केवल डिंपल यादव का ही नहीं बल्कि पूरे महिला वर्ग का अपमान है।
मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, लाइव प्रोग्राम में हुई जमकर पिटाई
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं के लिए तमाम वादे करती है। दूसरी तरफ एक सम्मानित सांसद को अपशब्द कहने वाले मौलाना को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आकाश बाल्मीकि डिंपल यादव न केवल उनकी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण के मोर्चे पर भी आगे रहती हैं।
Video: मैनपुरी में दबंग भू-माफियाओं का बोल-बाला, SDM करहल पर भी गंभीर आरोप
ऐसे में उनके खिलाफ सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी अपमानजनक होने के साथ ही महिला समाज की गरिमा पर हमला है।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी की निंदा की।
टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए उन्होनें माैलाना को नोटिस जारी किया है।
अध्यक्ष ने कहा किसी भी मौलाना या अन्य को महिलाओं के लिए इतनी छोटी व हल्की बात कहने का कोई अधिकार नहीं है। मौलाना ने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया, जिसका संज्ञान लेकर आयोग मौलाना के विरुद्ध कार्रवाई करेगा।