हिंदी
मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में पुलिस ने हाईवे पर सख्त कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस बनकर रौब झाड़ रहे नशे में धुत युवकों को धर दबोचा। यह कार्रवाई थाना कुरावली पुलिस द्वारा की गई, जिसने समय रहते एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है।
नशे में धुत फर्जी पुलिस
Mainpuri: देर रात मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र में पुलिस ने हाईवे पर सख्त कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस बनकर रौब झाड़ रहे नशे में धुत युवकों को धर दबोचा। यह कार्रवाई थाना कुरावली पुलिस द्वारा की गई, जिसने समय रहते एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है।
मामला देर रात करीब 1:30 बजे का है, जब कुरावली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित भाटी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान हाईवे बाईपास पर एक संदिग्ध प्राइवेट कार नजर आई, जिस पर लाल–नीली बत्ती, पुलिस का हूटर और आगे की ओर “उत्तर प्रदेश सरकार” लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ था।
नशे में धुत फर्जी पुलिस बनकर झाड़ रहे थे रौब, तभी हुआ असली पुलिस से सामना#Mainpuri #FakePolice @Uppolice pic.twitter.com/s1ODLMeKjX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 28, 2025
Mainpuri News: यूपी-112 की तत्परता ने एक विवाहिता की जान बचाई, सिर्फ एक कॉल पर मौत का फंदा टूटा
कार की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी तेज कर भागने की कोशिश की। इसके बाद कुरावली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।
जांच के दौरान सामने आया कि कार सवार युवक नशे की हालत में थे और पुलिस की पहचान की आड़ में आम लोगों पर रौब गालिब कर रहे थे। आरोपी फर्जी तरीके से सरकारी पहचान दर्शाकर लोगों को गुमराह कर रहे थे, जिससे किसी भी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने मौके पर ही वाहन से लाल–नीली बत्ती, फर्जी बोर्ड और हूटर उतरवाकर कार को कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ललित भाटी की सतर्कता और सक्रियता से यह बड़ा फर्जीवाड़ा समय रहते उजागर हो गया। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।