हिंदी
मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
रात के सन्नाटे में गूंजी गोलियों की आवाज
Mainpuri: मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से हथियार, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, कुरावली पुलिस और सर्विलांस टीम देर रात क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने नगला ऊसर नहर पुल के पास एक संदिग्ध लाल रंग की सीडी डाउन मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
ब्रेकिंग मैनपुरी: कुरावली में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़!
नगला ऊसर नहर पुल, थाना कुरावली
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास – फरार बदमाश की तलाश जारी।#Mainpuri #UPPolice #Encounter #BreakingNews pic.twitter.com/BgIOGB2Knx— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 28, 2025
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली, जिसमें से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आशू गिहार पुत्र सुनील कुमार गिहार, निवासी गिहार कॉलोनी, थाना कुरावली बताया।
आशू ने स्वीकार किया कि वह चोरी करने की फिराक में घूम रहा था। उसके खिलाफ चोरी, डकैती, छिनैती और लूट जैसे संगीन अपराधों में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा जिलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि करीब दो माह पहले कुरावली मंडी स्थित अनिल आढ़तिया से 50 हजार रुपये की लूट की घटना में भी आशू गिहार शामिल था। वह इस केस में पुलिस से फरार चल रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी कुरावली में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास और सीओ कुरावली सचितानंद सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मीडिया को पूरी जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।
“रात में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरार बदमाश की तलाश जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।”