

कोल्हुई में मोहर्रम के ताजिया मेले के दौरान दो विवादों ने माहौल तनावपूर्ण कर दिया। ढोल-ताशा और एक युवक-युवती से जुड़ी घटनाओं में धक्का-मुक्की और पिटाई का मामला सामने आया है।
लड़ाई को शांत कराने में लगी पुलिस
Mahrajganj: जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा गांव कर्बला में रविवार को मोहर्रम के ताजिया मेले के दौरान दो घटनाओं ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था। हल्के-फुल्के विवादों से शुरू हुआ यह तनाव जिम्मेदारों की कथित लापरवाही के कारण और बढ़ गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली घटना दोपहर करीब 2 बजे की है जहां, धरैचा और लौकही गांव के ढोल-ताशा समूहों के बीच मेले में विवाद शुरू हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात को काबू में किया, लेकिन इस घटना ने मेले के उत्सवपूर्ण माहौल को तनावपूर्ण बना दिया था।
मेले में भी हुआ विवाद
जबकि, शाम करीब 6 बजे मेले में दूसरी गंभीर घटना तब हुई जब एक युवक ने कथित तौर पर एक युवती से बात करने की कोशिश की। युवती के परिजनों ने युवक की सरेआम पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और युवक को बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद एक बाइक सवार घायल युवक को लेकर फरार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया।
ताजिया मेले में हुआ विवाद
पुलिस की सतर्कता पर सवाल
पुलिस का दावा है कि उसने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, लगातार दो घटनाओं और आरोपी के फरार होने ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मेले जैसे आयोजनों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
स्थानीय लोग अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई और भविष्य में बेहतर प्रबंधन की उम्मीद कर रहे हैं। सवाल यह है कि क्या पुलिस इस मामले में गंभीर जांच करेगी या इसे मेले का मामूली विवाद मानकर रफा-दफा कर दिया जाएगा।
कोल्हुई थानेदार ने क्या कहा?
वहीं इस मामले में कोल्हुई थानेदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ढोल-ताशा बजाने को लेकर हल्का-फुल्का विवाद हुआ था, मौके पर पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। दूसरी घटना पर उन्होंने बताया कि किसी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलती है तो जांच-पड़ताल कर उचित कारवाई की जाएगी।