महराजगंज: बोलेरो में भौकाल मचाना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने कसा कड़ा शिकंजा

नौतनवा थाना क्षेत्र में कुछ भौकाली युवकों ने बोलेरो गाड़ी में लाल-नीली बत्ती और हूटर लगाकर लोगों पर प्रभाव जमाने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह करतूत महंगी पड़ गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया और वाहन को सीज कर विधिक कार्रवाई की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 October 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

Nautanwa (Maharajganj): नौतनवा थाना क्षेत्र में कुछ भौकाली युवकों ने बोलेरो गाड़ी में लाल-नीली बत्ती और हूटर लगाकर लोगों पर प्रभाव जमाने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह करतूत महंगी पड़ गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया और वाहन को सीज कर विधिक कार्रवाई की।

कैसे पकड़े गए युवक

घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की बोलेरो को रोका, जिस पर हूटर और लाल-नीली बत्ती लगी थी। पुलिस ने गाड़ी में सवार युवकों से पूछताछ की, तो वे भौचक रह गए। यह स्पष्ट हुआ कि ये युवक किसी विभाग से संबंधित नहीं थे और उनके पास किसी प्रकार का अधिकार नहीं था।

महराजगंज–गोरखपुर सीमा पर दो गुटों में हिंसक झगड़ा, कई घायल; जानें पूरा मामला

युवकों की पहचान और पूछताछ

पकड़े गए तीन युवकों की पहचान मनीष यादव, शोएब खान और अमरनाथ साहनी के रूप में हुई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर वाहन को नौतनवा थाने लाकर खड़ा कर दिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उनका मकसद आम लोगों पर भौकाल जमाना था और इसके लिए उन्होंने वाहन पर लाल बत्ती लगाई थी, ताकि गाड़ी सरकारी वाहन जैसी दिखे।

पुलिस की कार्रवाई

थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया और तीनों युवकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां कानून के तहत अपराध मानी जाती हैं और लोगों में भय फैलाना, सरकारी वाहन का दिखावा करना गंभीर मामला है।

सबक सिखाया गया

पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति सरकारी प्रतीकों या वाहन का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और ऐसे गलत कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

महराजगंज: डूबते सूर्य को अर्घ्य देते ही छठ घाटों पर दिखा अद्भुत नज़ारा, व्रतियों की आस्था ने बंधाया अनोखा संगम

जनता के लिए चेतावनी

स्थानीय लोगों से पुलिस ने अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें। साथ ही युवाओं को भी चेताया गया कि सरकारी प्रतीकों का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश उन्हें कानूनी परेशानी में डाल सकती है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 October 2025, 5:47 PM IST