Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: फरेंदा के स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

फरेंदा के स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने फरेंदा–लेहड़ा मार्ग जाम कर दिया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर अफरा-तफरी और तनाव का माहौल रहा। पुलिस हालात को संभालने में जुटी रही।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Maharajganj News: फरेंदा के स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

Pharenda (Maharajganj): फरेंदा के स्टार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने फरेंदा–लेहड़ा मार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बना रहा।

यह है पूरा मामला

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर उनसे भारी भरकम रकम वसूली। लेकिन समय पर उचित इलाज और देखभाल नहीं की गई। उनका कहना था कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते महिला की मौत हो गई।

महराजगंज में चोरों का खौफ: गांवों में रातभर जागते लोग, अफवाह या सच? पुलिस जांच में जुटी

आक्रोशित लोगों ने यह तक आरोप लगा दिया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा “पैसे से खरीद-फरोख्त” करने की कोशिश किया,जहां मरीज की जान की कीमत केवल रुपये से आंकी जाती है।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

स्थानीय लोगों ने भी अचानक बने इस हालात पर नाराजगी जताई।सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बात कर उन्हें शांत कराया।बातचीत और समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने जाम हटाने पर सहमति जताई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और यदि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही साबित हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एनसीआर में गैंगस्टर्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; जानें क्या-क्या हुआ बरामद

आसपास के क्षेत्र में हड़कंप

हंगामे की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा रही कि निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मनमानी करते हैं और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। कई लोगों ने भी अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और स्वास्थ्य विभाग से ऐसे संस्थानों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की।

 

 

Exit mobile version