Maharajganj News: उप निबंधक गौड़ पर नहीं हुई कार्रवाई तो किसानों में बढ़ गया आक्रोश, जानिए पूरा मामला

नौतनवा तहसील में उप निबंधक के खिलाफ उठ रहे विरोध के स्वर अब और तीव्र हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 May 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवा तहसील में कार्यरत उप निबंधक संदीप कुमार गौड़ को हटाने की मांग पर अब विरोध और बढ़ गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वकील इस मामले को लेकर एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। धरने का रूप अब और सख्त हो गया है, क्योंकि आज विरोध में सद्बुद्धि हवन और पूजन भी किया गया।

भ्रष्टाचार के लग रहे गंभीर आरोप

किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने उप निबंधक संदीप कुमार गौड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्ला ने कहा कि उप निबंधक द्वारा किए जा रहे बैनामों में हेरा-फेरी, धनउगाही और राजस्व स्टांप की चोरी जैसी अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। शुक्ला ने इस संबंध में एसडीएम नौतनवा को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमें इन आरोपों की जांच की मांग की गई थी। इसके बावजूद एक सप्ताह के बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।

एसडीएम ने किया जांच का वादा

एसडीएम नौतनवा, नवीन कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा था कि वह इन शिकायतों की जांच करवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि आरोप सही पाए गए तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय गुजरने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिससे स्थानीय लोग और वकील असंतुष्ट हो गए।

किसान नेता शुक्ला ने दी चेतावनी

किसान नेता नागेंद्र शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर उप निबंधक संदीप कुमार गौड़ के खिलाफ निष्पक्ष जांच नहीं की जाती और कार्रवाई नहीं की जाती तो वह धरना-प्रदर्शन और अन्य आंदोलन करेंगे। शुक्ला ने कहा कि यह केवल किसानों की नहीं, बल्कि आम जनता की भी लड़ाई है और अगर भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो उनका संघर्ष और बढ़ेगा।

स्थानीय लोगों और वकीलों का समर्थन

इस मामले में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के कई वकील और स्थानीय लोग भी शुक्ला के समर्थन में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उप निबंधक का भ्रष्टाचार क्षेत्र में फैल चुका है और इससे आम जनता को भारी नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि जब तक उचित कार्रवाई नहीं की जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Location : 

Published :