Maharajganj News: चौक नगर पंचायत में घटिया निर्माण पर बवाल, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामाला

महराजगंज के चौक नगर पंचायत के विवेकानंद नगर में घटिया निर्माण को लेकर रविवार को बड़ा हंगामा हुआ। वार्ड सभासद आशीष सहानी ने घटिया नाली निर्माण देखकर खुद ढक्कन तोड़ दिए। वीडियो वायरल होने के बाद नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

Maharajganj: चौक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 विवेकानंद नगर में रविवार को घटिया निर्माण कार्य को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यह मामला तब चर्चा में आया जब स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि नाली निर्माण में बेहद खराब गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। यहां तक कि ढलाई में सीमेंट की मात्रा बहुत कम थी और कई जगह मिट्टी मिलाकर ढक्कन डाले जा रहे थे।

स्थानीय निवासियों ने जब यह मामला अपने वार्ड सभासद आशीष सहानी के पास पहुंचाया, तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच की। निर्माण कार्य की हालत देखकर सभासद का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्से में आकर उन्होंने खुद कुदाल उठाई और नाली के ऊपर डाले गए ढक्कन एक-एक कर तोड़ दिए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और थोड़ी ही देर में भीड़ जमा हो गई।

इन पर लगा लापरवाही का आरोप

सभासद आशीष सहानी ने कहा, “मेरे पास कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं कि नाली का काम बहुत खराब हो रहा है। मैंने ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि काम गुणवत्ता के अनुसार करे, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। अब लोग मुझे ही दोष देने लगे, इसलिए मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव को भी दी है ताकि निर्माण कार्य की जांच कराई जा सके।

EO का नहीं मिला जवाब

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब इस मामले पर ईओ ओमप्रकाश यादव से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं उठाया गया। इससे लोगों में नगर प्रशासन के प्रति और नाराजगी फैल गई। कई लोगों ने कहा कि अगर अधिकारी जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं देंगे तो नगर में भ्रष्टाचार और लापरवाही इसी तरह जारी रहेगी।

Maharajganj News: मूर्ति विसर्जन के चलते दिनभर रहेगा अंधेरा, बिजली विभाग ने की संयम और सहयोग की अपील

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सभासद द्वारा ढक्कन तोड़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और इसे “भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत” बता रहे हैं। कई नागरिकों ने कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री के गृह जनपद में विकास कार्यों की वास्तविकता उजागर करती है।

लोगों ने की जांच की मांग

स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है; नगर पंचायत में आए दिन घटिया निर्माण की शिकायतें मिलती हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।

Maharajganj News: घरेलू कलह बनी मौत की वजह? गर्भवती युवती की मौत से गांव में मचा हड़कंप

नगरवासियों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं आ सकती। इस घटना ने एक बार फिर नगर प्रशासन की कार्यक्षैली और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 October 2025, 1:27 PM IST