हिंदी
उर्वशी रौतेला इन दिनों नैनीताल की खूबसूरत वादियों में अपने परिवार संग सुकून भरे पल बिता रही हैं। उन्होंने झील में नौकायन किया, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया और धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। उर्वशी ने मुस्कुराकर सबका दिल जीत लिया।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला
Nainital: सरोवर नगरी की सुरम्य वादियों में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जलवा देखने को मिल रहा है। परिवार संग नैनीताल पहुंचीं उर्वशी ने यहां की झीलों, पहाड़ों और बचपन की यादों के बीच कुछ यादगार पल बिताए। झील किनारे उनके आगमन से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
रविवार को जब उर्वशी नैनी झील में नौकायन करने निकलीं, तो झील किनारे मौजूद सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग उन्हें देखने के लिए जुट गए। उनके फैन्स ने नौकाओं से और घाटों से फोटो व वीडियो बनाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, तो कई बच्चों ने उनसे ऑटोग्राफ की मांग की।
दीपावली के बाद सुधरने लगी नैनीताल की हवा, दो से तीन दिनों में सामान्य स्तर पर लौटने की संभावना
उर्वशी रौतेला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह इस बार नैनीताल एक शूटिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में आई हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल मेरे लिए सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि मेरी भावनाओं से जुड़ा घर है। जब भी यहां आती हूं, झील में बोटिंग किए बिना वापस नहीं जा पाती। उन्होंने बताया कि उनकी मां मीरा रौतेला का जन्म नैनीताल में हुआ था और उनका बचपन भी यहीं बीता है। मैंने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल नैनीताल में बिताए हैं।
नैनीताल पहुंचने से पहले उर्वशी ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया। उन्होंने अल्मोड़ा के बाबा जागेश्वर धाम, प्रसिद्ध चितई गोलू देवता मंदिर और कैंची धाम में नीम करोली महाराज के दर्शन किए। उर्वशी ने कहा, “इन मंदिरों में श्रद्धा और आस्था की जो शक्ति है, वह मन को अद्भुत शांति देती है। मैंने भगवान से देश और अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।”
नैनीताल में पेट दर्द को लेकर अस्पताल पहुंची किशोरी, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
अपने नैनीताल प्रवास के दौरान उर्वशी ने प्रसिद्ध भोटिया मार्केट का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय ऊनी वस्त्रों और हस्तशिल्प की खरीदारी की। उन्होंने यहां के पारंपरिक व्यंजन जैसे मोमोज, सिंगोरी और बाल मिठाई का स्वाद भी लिया।
जब मीडिया कर्मियों ने उर्वशी से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़े सवाल पूछे, तो उन्होंने हल्की मुस्कान के साथ जवाब देने से परहेज़ किया। उन्होंने कहा, “अभी मैं अपनी फैमिली और नैनीताल की खूबसूरती में खोई हुई हूं, बाकी बातें किसी और दिन।” उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे।
उर्वशी रौतेला की मौजूदगी ने नैनीताल की पर्यटन गतिविधियों में नई ऊर्जा भर दी है। स्थानीय होटल संचालक और नाविकों का कहना है कि अभिनेत्री के आगमन से पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने भी बताया कि उर्वशी जैसे सेलेब्रिटीज़ का यहां आना नैनीताल की सुंदरता और लोकप्रियता को बढ़ावा देता है।
अपने प्रवास के अंत में उर्वशी झील किनारे बैठकर शाम का नज़ारा देखती रहीं। उन्होंने कहा, “कभी-कभी जीवन की भागदौड़ से दूर शांति की तलाश होती है और मुझे वह शांति हमेशा नैनीताल में मिलती है।” उनके इस भावनात्मक बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। उनकी नैनीताल ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन पर लाखों फैन्स प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।