Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: हाईटेंशन तार गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनरसिहा खुर्द गांव में आज सुबह ग्यारह हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने पुराने तार नहीं बदले।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: हाईटेंशन तार गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Maharajganj: महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर अंतर्गत बनरसिहा खुर्द गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ग्यारह हजार वोल्टेज हाईटेंशन तार का केबिल सुबह पांच बजे अचानक टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। आनन -फानन में ग्रामीणों ने घायलों को CHC लक्ष्मीपुर इलाज के लिए पहुंचाया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है की जर्जर व ढीले हाईटेंशन तार को बदलने के लिए कई बार लिखित शिकायत की गई लेकिन किसी जिम्मेदार द्वारा इसपर ध्यान नहीं दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मीपुर उपखण्ड के बनरसिहा खुर्द गांव मे आज सुबह ग्यारह हजार वोल्ट का तार कटकर नीचे गिर गया, जिसके चपेट में आने से गांव निवासी रामसूरत चौहान (उम्र 50 वर्ष) और एक अन्य महिला (उम्र 48) वर्ष घायल हो गई। यह हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ जब लोग उठकर अपने नित्यकर्म में व्यस्त थे। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने उन्हें CHC लक्ष्मीपुर पहुंचाया ,जहां फार्मासिस्ट पवन पांडे ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश

उक्त गांव के प्रधान प्रभुदयाल ने हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों को बताया। उनका व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ग्यारह हजार वोल्ट के जर्जर तार कई घरों के छतो से सटकर गुजर रहे हैं, जिसको LT में बदलने के लिए कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की गई लेकिन किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया। अगर कहीं इस हादसे की वजह से किसी वक्ति की जान चली जाए तो कौन जिम्मेदार होगा?

मामले से अनजान जेई

मामले में JE अड्डा बाजार शशिकांत वर्मा ने मामले में बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का अभी कोई मामला नहीं है। LT तार गिरा था जिसे ठीक करा दिया गया है। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी JE खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंचे थे।

SDO का बयान

इस मामले में SDO बिजली अशोक पांडे ने बताया की घटना के बारे में पता करता हूं। ग्रामीणों की अन्य शिकायतों का भी समाधान किया जायेगा।

Exit mobile version