Maharajganj News: शादी के मंडप से गायब हुआ दूल्हा, बागीचे में दोस्तों संग गांजा पीते पकड़ा गया

महराजगंज मेंएक शादी समारोह के दौरान मंडप से अचानक दूल्हे के लापता होने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 May 2025, 3:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान मंडप से अचानक दूल्हे के लापता होने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नेपाल से बारात लेकर आए दूल्हे ने ऐसा कारनामा किया कि शादी टूटने की नौबत आ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, दूल्हे को खोजते हुए परिजन जब पास के एक बागीचे में पहुंचे तो वह अपने दोस्तों के साथ गांजा पीते हुए पाया गया। इस घटना से दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया, लेकिन ग्रामीणों और बरातियों के समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार शादी की रस्में पूरी हो सकीं। बता दें कि घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

जानें क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी देश नेपाल के नवलपरासी से ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारात धूमधाम से आई थी। बारात का स्वागत द्वार पूजा के साथ हुआ और बरातियों को पानी पिलाने और खाना खिलाने के बाद घराती पक्ष शादी की तैयारियों में जुट गया। शादी की रस्में शुरू करने के लिए दूल्हे को मंडप में लाया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद वह अचानक गायब हो गया।

जब घंटों बीत जाने के बाद भी दूल्हा नहीं लौटा, तो शादी में देरी होने से लड़की पक्ष के लोग परेशान हो गए। उन्होंने दूल्हे की तलाश शुरू की और पास के एक बागीचे में पहुंचे, जहां दूल्हा अपने दोस्तों के साथ गांजा पीते हुए मिला।

दूल्हे को देखकर भड़का लड़की पक्ष

इस दृश्य को देखकर लड़की पक्ष के लोग भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच घंटों तक तीखी कहासुनी हुई। लड़की पक्ष ने दूल्हे के इस व्यवहार पर कड़ा ऐतराज जताया और शादी तोड़ने तक की बात उठने लगी। जानकारी के अनुसार, स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन गांव के कुछ बुजुर्गों, बरातियों और स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत किया। इसके बाद, दूल्हे को समझाया गया और उससे माफी मांगने को कहा गया। काफी देर तक चली बातचीत और समझाइश के बाद लड़की पक्ष शादी के लिए राजी हुआ और देर रात शादी की रस्में पूरी की गईं।

फिलहाल, यह घटना ठूठीबारी क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। लोग दूल्हे के इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर हैरानी जता रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी जैसे पवित्र और महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह का व्यवहार न केवल परिवारों के लिए शर्मिंदगी का कारण बना, बल्कि यह सामाजिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है।

Location : 

Published :