

महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में एनएच-24 पर बन रहे सर्विस रोड के पुराने डिजाइन को लेकर उपजी समस्याओं का समाधान आखिरकार मिल गया है। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी के हस्तक्षेप से नया और सुरक्षित प्लान लागू हुआ है।
फरेंदा विधायक ने बदला एनएच-24 का सर्विस रोड प्लान
Maharajganj: महराजगंज में एनएच-24 पर फरेंदा कस्बे की तरफ से उत्तरी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बनाए जा रहे सर्विस रोड को लेकर महीनों से चल रहा असमंजस और डर अब खत्म हो गया है। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी के हस्तक्षेप और सतत प्रयासों के चलते एक नया और सुरक्षित डिज़ाइन प्रस्तावित कर दिया गया है, जिससे आमजन और स्कूली छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहले बनाई गई डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के तहत यह सर्विस रोड ऊंचाई पर और तीखे मोड़ों के साथ प्रस्तावित थी। इस डिज़ाइन को लेकर स्थानीय नागरिकों, विशेषकर बच्चों और अभिभावकों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। लोग प्रतिदिन जोखिम उठाकर इस रास्ते से गुजरते थे, जिससे आक्रोश और चिंता का माहौल था।
जानकारी के अनुसार, जनता की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए विधायक वीरेंद्र चौधरी ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और निर्माण कार्य कर रही पीएनसी ग्रुप के अधिकारियों से लगातार संवाद बनाए रखा। तीन दिनों तक लगातार चली बैठकों और निरीक्षण के बाद पुराने खतरनाक डिज़ाइन को निरस्त कर दिया गया और एक नया सीधा व सुरक्षित मार्ग प्रस्तावित किया गया है।
प्लान को लेकर लोगों से बातचीत करते विधायक
वहीं इस नए सर्विस रोड प्लान में सड़क को समतल व कम ऊंचाई पर रखा गया है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और आम राहगीरों के लिए आवाजाही अधिक सुरक्षित हो गई है। यह निर्णय क्षेत्र में लंबे समय से बनी जनसुविधा की मांग को पूरा करता है।
इसके अलावा, इस समाधान प्रक्रिया में एनएचएआई के सलीम खान और पीएनसी ग्रुप के हर्ष शुक्ला व अनूप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से परियोजना को जनहित के अनुरूप ढालने में सफलता मिली।
समाधान की घोषणा के समय बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस मौके पर नगर पंचायत आनंदनगर के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश लाल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. रामनारायण चौरसिया, योगेश धर दुबे, हनुमान प्रसाद कनौजिया, विनोद चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राजेंद्र यादव, अमरमणि पासवान, बबलू, गोरख प्रसाद, मनोज यादव, रियाज खान, पप्पू चौधरी और नन्हे खान समेत सैकड़ों नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।