Maharajganj News: गोरखपुर के RTO की अचानक छापेमारी से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

एआरटीओ कार्यालय में मंगलवार को अचानक गोरखपुर के RTO पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 6:01 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) इन दिनों विवादों के भंवर में फंसा हुआ है। घोटालों, अनुशासनहीनता और अधिकारी-कर्मचारी विवादों के चलते विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी कड़ी में मंगलवार को गोरखपुर के RTO रामवृक्ष सोनकर के अचानक महराजगंज कार्यालय पहुंचने से अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई।

विवादों की जड़ में अधिकारी

जानकारी के अनुसार, महराजगंज के ARTO विनय कुमार पर बीते कुछ महीनों से कई गंभीर आरोप लगे हैं। इन्हीं आरोपों के चलते वे बीते सप्ताह से लम्बी छुट्टी पर चले गए हैं, जिससे विभाग में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। इन सबके बीच हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक कर्मचारी ARTO कार्यालय परिसर में गाली-गलौज करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो आग में घी डालने का काम कर गया और विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए।

सिद्धार्थनगर ARTO को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार

ARTO विनय कुमार के छुट्टी पर जाने के बाद विभाग को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सिद्धार्थनगर के ARTO सुरेश मौर्य को महराजगंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लेकिन विवादों की वजह से सामान्य कार्य भी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं।

गोपनीय समीक्षा में जुटे गोरखपुर RTO

वहीं मंगलवार को जब गोरखपुर के RTO रामवृक्ष सोनकर अचानक महराजगंज आरटीओ कार्यालय पहुंचे, तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दफ्तर में अचानक गहमा-गहमी का माहौल बन गया। कई कर्मचारी तो उनसे नजरें चुराते हुए टालमटोल करते नजर आए। सूत्रों का कहना है कि RTO सोनकर ने विभागीय कार्यों और आंतरिक अनुशासन को लेकर गोपनीय समीक्षा की और कई कर्मचारियों से बंद कमरे में चर्चा की।

बोलने से बच रहें कुछ कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक, कुछ कर्मचारियों ने मामले पर खुलकर बोलने से परहेज किया, जबकि कुछ ने अनौपचारिक रूप से विभागीय अनियमितताओं की ओर इशारा किया। बता दें कि मंगलवार को गोरखपुर के RTO रामवृक्ष सोनकर के अचानक महराजगंज कार्यालय पहुंचने से अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

Location :