Maharajganj News: रजिस्ट्रार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, मांगा गया स्पष्टीकरण, जानिए क्या बोले एआईजी स्टाम्प

महराजगंज में भ्रष्टाचार को लेकर रजिस्ट्रार से AIG स्टाम्प ने स्पष्टीकरण मांगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2025, 9:40 AM IST
google-preferred

महराजगंज:  यूपी के महराजगंज में उपनिबंधक कार्यालय नौतनवा में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मामला गरमा गया है। जहां एक अधिवक्ता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन, आलोक शुक्ला ने सख्त रुख अपनाते हुए उपनिबंधक नौतनवा संदीप गौड से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने इंडेक्स रजिस्टर की जांच के लिए उसे प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, एक अधिवक्ता ने दिनांक 17 अप्रैल 2025 को उपजिलाधिकारी नौतनवा, नवीन कुमार को एक शिकायती पत्र सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने उपनिबंधक पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए थे। अधिवक्ता का आरोप है कि निबंधन से जुड़ी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता का अभाव है और आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे 12 मई से आमरण अनशन शुरू करेंगे। उनकी इस चेतावनी और शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने जांच शुरू कर दी है।

उपनिबंधक से मांगा गया स्पष्टीकरण

सूत्रों के अनुसार, उपनिबंधक से स्पष्टीकरण मांगते हुए इंडेक्स रजिस्टर की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। बता दें कि इंडेक्स रजिस्टर वह अभिलेख होता है जिसमें संपत्ति के पंजीकरण से संबंधित समस्त प्रविष्टियां दर्ज होती हैं। इस रजिस्टर की जांच से यह पता चल सकेगा कि कहीं किसी दस्तावेज के पंजीकरण में अनियमितता तो नहीं बरती गई है।

उपनिबंधक कार्यालय में मचा हड़कंप

वहीं इस कार्रवाई से उपनिबंधक कार्यालय के अंदर भी हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिकों और अधिवक्ताओं में उम्मीद की जा रही है कि अगर निष्पक्ष जांच हो, तो वर्षों से चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकती है। दूसरी तरफ, अधिवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे इस मुद्दे पर पीछे हटने वाले नहीं हैं और जब तक दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।

इस मामले में AIG स्टॉप आलोक शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि शिकायत मिली थी उसके आधार पर जांच कराई जा रही है।

Location : 

Published :