

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से मासूम लापता हो गया है। सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सीओ नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है।
ड्रोन के सहारे बच्चे को ढूंढती पुलिस
Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से रविवार को 5 वर्षीय मासूम अचानक लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मासूम की गुमशुदगी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग बच्चे की तलाश में जुट गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी तुरंत सक्रिय हो गया। सीओ नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें गांव पहुंचीं और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने गांव के कोने-कोने की खाक छानी। जंगल, बाग-बगीचे और झाड़ियों तक को खंगाला गया।
आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से ऊंचाई से इलाके की निगरानी की। वहीं गांव के आस-पास के तालाबों और गहरे गड्ढों में स्थानीय गोताखोरों को उतारकर गहन तलाशी कराई गई। घंटों चली इस कार्रवाई के बावजूद देर रात तक मासूम का कोई पता नहीं चल सका।
गांव में घटना के बाद से दहशत और चिंता का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और लगातार अपने बच्चे के सुरक्षित लौटने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की है। सीओ अंकुर गौतम ने कहा कि बच्चे की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार ऑपरेशन में लगी हुई हैं और उम्मीद है कि मासूम को जल्द सुरक्षित खोज लिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ, जिले से एक बच्चे के मिलने की भी खबर सामने आई है। यह बच्चा 3 सितंबर की सुबह बैकुंठी नदी घाट के पास झाड़ियों में अचेत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि राजन गौड़ के पिता हरिश्चंद्र गौड़ सब्जी लेने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि एक मासूम अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने बच्चे को अपने घर लाकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।