Maharajganj News: महाव नाले की समस्या से मिली स्थायी राहत; विधायक ऋषि त्रिपाठी पहुंचे

जनपद के नौतनवा और सिसवा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को अब बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिल चुकी है। महाव नाले के कारण हर साल आने वाली तबाही को विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयासों से स्थायी रूप से समाप्त कर दिया गया है। किसानों, व्यवसायियों और आमजन को बड़ी राहत मिली है। पूरी ख़बर जानिए

Maharajganj: महाव नाला नौतनवा और सिसवा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन चुका था। बरसात का मौसम आते ही नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण यह नाला उफान पर आ जाता और सैकड़ों गाँवों को जलमग्न कर देता था। परिणामस्वरूप किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती थीं, लोगों के घर डूब जाते थे, व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था और आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता था।

लेकिन वर्ष 2022 के बाद से हालात पूरी तरह बदल गए हैं। जब नौतनवा की जनता ने परिश्रमी, कर्मठ और दूरदर्शी नेता ऋषि त्रिपाठी को विधायक चुना, तब उन्होंने इस समस्या को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा। विधायक बनने के तुरंत बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाव नाले की समस्या से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन और विधायक त्रिपाठी के लगातार प्रयासों से वन विभाग, सिंचाई विभाग तथा अन्य विभागों के संयुक्त सहयोग से महाव नाले की समस्या का समाधान निकाला गया। इस कार्य के चलते पिछले तीन वर्षों से नौतनवा और सिसवा के सैकड़ों गाँवों में जलभराव की स्थिति बिल्कुल समाप्त हो गई है।

आज किसान निश्चिंत होकर अपनी फसलों की बुवाई और कटाई कर पा रहे हैं। घरों में पानी घुसने का खतरा टल चुका है और व्यापारी भी अब निर्बाध रूप से अपना कारोबार कर पा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी इस समस्या के समाधान से पूरे क्षेत्र ने राहत की सांस ली है।

महाव नाला पहुँच कर विधायक ने कहा की  की समस्या का स्थायी समाधान न केवल जनता को संकट से मुक्त कर पाया है, बल्कि यह भी साबित करता है कि यदि जनप्रतिनिधि दृढ़ इच्छाशक्ति और ईमानदारी से काम करें तो असंभव दिखने वाली समस्याओं का भी समाधान संभव है।

 

Location :