

महराजगंज के से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के गड़ौरा बी-पैक्स पर बिना रोस्टर के यूरिया वितरण के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर समिति सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
सचिव पर गिरी गाज
Maharajganj News: उत्तरा प्रदेश के महराजगंज के से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के गड़ौरा बी-पैक्स पर बिना रोस्टर के यूरिया वितरण के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर समिति सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, जिले के गड़ौरा बी-पैक्स लिमिटेड पर आज यूरिया वितरण में अनियमितता पकड़ी गई। जानकारी के अनुसार कृभको की 400 बोरी यूरिया पीसीएफ द्वारा यहां भेजी गई थी। लेकिन बी-पैक्स सचिव विक्की यादव मौके से अनुपस्थित रहे और अपने स्थान पर कर्मचारी राम प्रवेश से खाद उतरवाने का कार्य कराया। इसी बीच कुछ समय के लिए सुबाष पटेल भी वहां मौजूद थे।
निजी ट्रॉली में 25 बोरी यूरिया भरकर ले जाने का प्रयास
खाद उतरने के बाद सुबाष पटेल अपनी निजी ट्रॉली में 25 बोरी यूरिया भरकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी, उन्होंने तुरंत सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। मौके की गंभीरता को देखते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठूठीबारी थाने में खड़ा करा दिया गया।
Gorakhpur Waterlogging: गोरखपुर सड़क के किनारे जल निकासी की व्यवस्था न होने से जलजमाव
प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिव को किया निलंबित
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी (सह.), निचलौल को तत्काल जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सचिव की गंभीर लापरवाही सामने आने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिव विक्की यादव को निलंबित कर दिया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि किसानों के हक की खाद पर सेंध लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर के निजी अस्पताल में 18 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा