Maharajganj News: मोबाइल बना मासूम की मौत का कारण, पुलिस ने किया घटना का खुलासा

बीते 11 दिनों पूर्व रहस्यमयी परिस्थिति में घर के आगे से खेलते समय लापता पांच वर्षीय प्रिंस का शव मंगलवार को बरामद हुआ, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक नाबालिक को हिरासत में लिया है पढ़े पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 September 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

Maharajganj: नौतनवा पुलिस के लिए घर से गायब हुए पांच वर्षीय मासूम का पता लगाना बीते 11 दिनों से चुनौती बना था, पुलिस की कई टीमे मासूम प्रिंस की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने गाँव के दर्जनों बच्चो, संदिग्धो से पूछताछ, मोबाइल कॉल डिटेल, समेत कई क्राइम एंगल पर काम किया। आखिरकार पुलिस के हाथ गुनाहगार तक पहुँच ही गया। पुलिस ने आज घटना का सफलतम खुलासा किया है।महराजगंज SP सोमेंद्र मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, CO अंकुर गौतम के कुशल दिशा निर्देशन में घटना का सफल अनावरण किया है। एक नफ़र बाल अपचारी के साथ घटना में प्रयुक्त सायकिल, लूट का मोबाइल भी बरामद किया है।

घटना का सफ़ल अनावरण

पुलिस के अनुसार नौतनवा क्षेत्र के कजरी गाँव से अपने ननिहाल में 31/08/2025 को घर के आगे पांच वर्षीय प्रिंस बच्चों के साथ खेल रहा था।प्रिंस के पास एक एंड्रॉयड मोबाइल था जिसे वो चला रहा था।

तभी गाँव का एक बाल अपचारी सायकिल से पहुँचा और प्रिंस को फुसलाकर जंगल की तरफ ले गया। और उसका मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद वो रोने लगा, तभी बाल अपचारी ने अपने हाथ से उसका मुँह दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वो शव को झाड़ियों मे फ़ेंककर घर चला आया और मोबाइल को पेड़ के नीचे छुपा दिया। पुलिस ने बाल अपचारी के कब्जे से मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त सायकिल और उसके निसानदेही पर मासूम का क्षत विक्षत शव बरामद किया।

पुलिस ने मामले में दर्ज मुकदमे में 103(1),238/309(4),317(2 ) बीएनएस की बढ़ोतरी की है।

घटना का खुलासा करने वाली टीम

घटना का खुलासा करने वाली टीम में SO नौतनवा पुरुषोत्तम राव, SI मनीष तिवारी, SI शेरबहादुर, कांस्टेबल शंकर दयाल, कांस्टेबल हृदयराम यादव, कांस्टेबल मनीष यादव शामिल रहे।

कई टीमे लगी थी मासूम की तलाश में

बता दे कि 31 अगस्त से कजरी गाँव से अपने नानी के घर से खेलते हुए लापता पांच वर्षीय प्रिंस की तलाश में हफ़्तो दिनों तक पुलिस,एसओजी, स्वाट, सर्विलांस, SSB, डॉग स्क्वायड समेत कई टीम लगी थी।

Location :