Maharajganj News: बिजली विभाग के चेकिंग अभियान में 40 बकायेदारों के कटे कनेक्शन

महराजगंज में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में बिजली विभाग द्वारा मंगलवार को सिसवा टाउन व देहांत क्षेत्र में उपखंड व अवर अभियंता के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 10 हजार से अधिक बकाया होने की स्थिति में 40 बकायदारों का कनेक्शन विच्छेद किया गया। मंगलवार को डोर टू डोर अभियान के तहत विद्युत बिल व मीटर की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपखंड अधिकारी आशुतोष मिश्रा व अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों के साथ सिसवा टाउन व देहांत क्षेत्र के मधवलिया में एक-एक घरों के कनेक्शन का निरीक्षण किया। बिजली का बिल जमा न करने पर 40 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए।

जबकि 2 दो 20 हजार की राजस्व वसूली भी की गई। उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि बिजली का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बकायेदारों को हिदायत दी कि इसके बाद भी अगर वह बिल जमा नहीं करते हैं तो किसी भी समय कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा। बिजली विभाग के अभियान टीम में, जमील अहमद, शिवनाथ, मुकेश, अजय, बबलू, सन्नी, प्रदुम्न, नाजीर, कन्हैया, संजय सहित आदि लाइनमैन मौजूद रहे।

बस्ती में भी हुई कार्रवाई

बस्ती के नगर पंचायत बनकटी के देईसाँड में बिजली विभाग ने गुरूवार को चेकिंग अभियान चलाया था। अधीक्षण अभियंता प्रशान्त सिंह, अधिशासी अभियंता अजीत त्रिपाठी और विजिलेंस प्रभारी भीमसेन के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। टीम ने देईसांड बाजार और गांव में 100 घरों की जांच की थी। कई लोग घरेलू कनेक्शन का व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे। इन मामलों में लोड बढ़ाया गया था।

विभाग ने 40 कनेक्शन काटे। इनमें 10,000 रुपये से अधिक के बकायेदार भी शामिल थे। अभियान में लगभग 2 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई। टीम ने लोगों को बिजली चोरी के दुष्परिणामों से अवगत कराया था।

अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह ने बताया कि यह अभियान जनपद के ग्रामीण हॉटस्पॉट क्षेत्रों में चलेगा। सिक्योरिटी से अधिक बिल वाले कनेक्शन भी काटे जाएंगे। बंद दुकानों की दोबारा जांच होगी।

Location : 

Published :