

महराजगंज के श्यामदेउरवा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
मार-पीट का विडियो वायरल
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के ग्राम सभा ऊटी खास में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। इतना ही नहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी, डंडा, हांकी और ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और पुरुषों सभी को लड़ाई में शामिल होते हुए देखा जा सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी। दरअसल, शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते पूरा गांव युद्ध का मैदान बन गया। किसी ने लाठी उठाई तो किसी ने ईंट चला दी। अफरा-तफरी के माहौल में कई लोग घायल हो गए।
महराजगंज : पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष
➡️लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ मारपीट
➡️वीडियो वायरल, घटनास्थल पर मची अफरातफरी
➡️पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
➡️दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी@maharajganjpol @Uppolice #Maharajganj #UttarPradesh #viralvideo pic.twitter.com/mGN0uaFu2H— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 11, 2025
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही श्यामदेउरवां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जानकारी के अनुसार, बीते दिन शनिवार को यह मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद आज रविवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या बोले थाना प्रभारी
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में है और इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ, गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से हालात पर नियंत्रण बना हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।