Maharajganj News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, लाठी-डंडों से हुई ताबड़तोड़ मारपीट

महराजगंज के श्यामदेउरवा क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 11 May 2025, 3:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के ग्राम सभा ऊटी खास में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। इतना ही नहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी, डंडा, हांकी और ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और पुरुषों सभी को लड़ाई में शामिल होते हुए देखा जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी। दरअसल, शनिवार को मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते पूरा गांव युद्ध का मैदान बन गया। किसी ने लाठी उठाई तो किसी ने ईंट चला दी। अफरा-तफरी के माहौल में कई लोग घायल हो गए।

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही श्यामदेउरवां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जानकारी के अनुसार, बीते दिन शनिवार को यह मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद आज रविवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में है और इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी तरफ, गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से हालात पर नियंत्रण बना हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 May 2025, 3:07 PM IST