Maharajganj News: डिप्टी सीएमओ ने की एएनएम के साथ की समीक्षा बैठक, दिये यह निर्देश

एसीएमओ ने एएनएम को सही एनसीडी स्क्रीनिंग करने के दिए निर्देश, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 May 2025, 4:16 PM IST
google-preferred

महराजगंज: डिप्टी सीएमओ डॉ वीर विक्रम सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में मंगलवार को एएनएम के साथ बैठक कर एनसीडी स्क्रीनिंग की समीक्षा की।

डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समीक्षा के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ सिंह ने कहा कि कमियों को दूर कर सभी एएनएम सही एनसीडी स्क्रीनिंग करें।

बैठक के दौरान क्या बोले डिप्टी सीएमओ

बैठक के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ वीर विक्रम सिंह ने डाइनामाइट संवाददाता को बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एनसीडी स्क्रीनिंग में पनियरा की स्थिति काफी खराब बताया गया था। इसमें सुधार लाने के लिए सघन समीक्षा बैठक करने की आवश्यकता बताई गई है। जिसके क्रम में आज समीक्षा बैठक की गई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की सही सही एनसीडी स्क्रीनिंग किया जाए। सभी एएनएम छाया वीएचएसएनडी सत्र पर भी एनसीडी स्क्रीनिंग करें। ताकि अपेक्षित प्रगति सामने आ सके।

मरीजों का ब्यौरा ई-कवच पोर्टल पर करें अपलोड

बैठक के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ सिंह ने कहा कि उच्च रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को चिन्हित कर उनका ब्यौरा ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इतना ही नहीं ऐसे मरीजों को दवाएं भी समय से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने उपस्थित एएनएम से बीपी मशीन तथा ग्लूकोमीटर की स्थिति और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। बीपी और मधुमेह की सही-सही जांच करने के लिए ब्लड प्रेशर मशीन और ग्लुकोमीटर भी सही स्थिति में होना चाहिए।

संस्थागत प्रसव को लेकर एएनएम को निर्देशित

डिप्टी सीएमओ डॉ अखिलेश यादव ने घटते संस्थागत प्रसव को देखते हुए उपकेंद्र वार समीक्षा की। सभी एएनएम को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव को लेकर उपकेंद्रवार सभी आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की भी समीक्षा करें कि किस आशा कार्यकर्ता को कितना संस्थागत प्रसव कराने का लक्ष्य था उसके सापेक्ष उस आशा ने कितना प्रसव कराया, ताकि संस्थागत प्रसव को बढ़ाया जा सके।

बैठक के दौरान यह रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में पनियरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अधिदेव, बीपीएम गणेश, बीसीपीएम धर्मेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, नियामतुल्लाह, सुरेश, दिवाकर, तथा एएनएम में सरोज मणि, अशरफी पासवान, नीलम सिंह, गुड्डी देवी तथा प्रेम कुमारी आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

Location : 

Published :