हिंदी
दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। महाराजगंज जनपद की भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर एसएसबी व पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। नेपाल से आने-जाने वालों की सघन जांच, डॉग स्क्वायड व सीसीटीवी से निगरानी जारी है।
सोनौली बार्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Maharajganj: दिल्ली के लाल किले के पास बीते शाम हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य के सीमावर्ती जनपदों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महराजगंज जनपद की बात करें तो यहां की भारत-नेपाल सीमा सोनौली पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सोनौली बॉर्डर को देश की सबसे संवेदनशील सीमाओं में गिना जाता है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) और पुलिस के जवानों ने सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है। नेपाल से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। बॉर्डर पर लगेज, वाहनों और दस्तावेजों की सघन तलाशी ली जा रही है।
Delhi Blast: IED बम और डेटोनेटर, दिल्ली ब्लास्ट के जांच में क्या सामने आया नया सबूत?
एसएसबी की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से वाहनों और संदिग्ध सामान की जांच कर रही है। इसके अलावा सोनौली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां नेपाल से आने वाले हर यात्री और वाहन की बारीकी से जांच के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दे रही हैं।
साथ ही, पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम सीमा क्षेत्र के होटलों, लॉज और ढाबों में चेकिंग अभियान चला रही है। सीमावर्ती गांवों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। सोनौली नगर में स्थित बस स्टैंड, बाजार और टैक्सी स्टैंड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Delhi Blast के बाद महराजगंज में हाई अलर्ट: सड़कों पर उतरे DM-SP, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कुल मिलाकर, दिल्ली धमाके के बाद महाराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सुरक्षा घेरे में है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।