

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लखनऊ में एक दिवसीय संगठन सृजन कार्यशाला का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय संगठन सृजन कार्यशाला में प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं को प्रशिक्षित किया गया, ताकि पार्टी को जन-जन की आवाज बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। इस महत्वपूर्ण अवसर पर महराजगंज के कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कार्यशाला में लिए गए प्रमुख निर्णयों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक बूथ स्तर तक एक जीवंत, सक्रिय और मजबूत संगठन खड़ा करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला, शहर, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन तेजी से शुरू किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यशाला में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिवगण और विभिन्न फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए एक विस्तृत रणनीति प्रस्तुत की। इस रणनीति में जमीनी स्तर पर पार्टी की सक्रियता बढ़ाने, हर वर्ग की समस्याओं को उठाने और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में यह भी तय किया गया कि कांग्रेस पार्टी अब और अधिक आक्रामक तरीके से जनता के मुद्दों को उठाएगी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झूठ और दुष्प्रचार के खिलाफ जन-जन को आवाज़ देने का कार्य करेगी
जमीनी स्तर पर सक्रिय होने की तैयारी
जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने प्रेसवार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से जमीनी स्तर पर सक्रिय होगी। हम किसानों, युवाओं, व्यापारियों, छात्रों और मजदूरों के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे। पार्टी का विशेष फोकस महिलाओं और युवाओं पर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का संकल्प है कि वह भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर संघर्ष करेगी।
महराजगंज जिले में भी संगठन को और मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। जिला स्तर पर नई कमेटियों का गठन, युवा और महिला कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन, और स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की योजना बनाई गई है। विजय सिंह ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य हर गांव और हर बूथ तक पहुंचना है, ताकि कांग्रेस की नीतियां और विचारधारा जन-जन तक पहुंच सकें।
प्रेसवार्ता में निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, जयप्रकाश लाल, शरदेन्दु पांडेय, कपिलदेव शुक्ला, अफजल अब्बासी, विराजवीर अभिमन्यु, अकील अहमद सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।