Maharajganj News: महराजगंज में मायके आई महिला के साथ बड़ा झांसा, गहने-नकदी लेकर हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक महिला के साथ कुछ बदमाशों ने अपन हदें पार कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 June 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शहर में रविवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने मायके आई एक महिला को कथित तौर पर सम्मोहित कर उससे कीमती गहने और नकदी ठग लिए। घटना नगर क्षेत्र के बस स्टेशन के पास की बताई जा रही है, जहाँ महिला फिजियोथेरेपी के लिए जा रही थी।

क्या है पूरा मामला? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नगर के हनुमानगढ़ी निवासी सुमन निगम पत्नी जयप्रकाश निगम, जिनकी शादी गोरखपुर जनपद के वनस्पति दरघाट में हुई है, इन दिनों अपने मायके महराजगंज आई हुई थीं। रविवार की शाम वह अपने बेटी के साथ फिजियोथेरेपी के नियमित सत्र के लिए बस स्टेशन के बगल स्थित गली में एक डॉक्टर के पास जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और महिला से बातचीत करने लगे।

परिजनों का आरोप है कि बातचीत के दौरान युवकों ने महिला को किसी तरह सम्मोहित कर दिया, जिससे महिला ने खुद ही अपने कान की बाली, मंगलसूत्र, अंगूठी और करीब 700 रुपये नकद निकालकर उन्हें सौंप दिए। हैरानी की बात यह रही कि युवकों ने पर्स वापस महिला को पकड़ा दिया और मौके से तेज रफ्तार में फरार हो गए।

एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना स्थल के पास स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में आसानी होगी। फुटेज को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है।

कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच

कोतवाली पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और अन्य सुरागों की भी गहराई से पड़ताल कर रही है।

Location : 

Published :