Site icon Hindi Dynamite News

भाजपा नेता के बेटे की फॉर्च्यूनर ने ली रिटायर्ड होमगार्ड की जान, नशे में चूर होकर मचाया कहर, ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के बेटे की फॉर्च्यूनर ने रिटायर्ड होमगार्ड मिठाई प्रसाद को रौंद दिया। नशे में धुत चालक की लापरवाही से हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
भाजपा नेता के बेटे की फॉर्च्यूनर ने ली रिटायर्ड होमगार्ड की जान, नशे में चूर होकर मचाया कहर, ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश

Nautanwa: गोरखपुर–सोनौली हाईवे पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 62 वर्षीय रिटायर्ड होमगार्ड की जान चली गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के पीछे जिला पंचायत के ठेकेदार, भाजपा नेता और शराब व्यवसायी के बेटे का नाम सामने आ रहा है, जिसने नशे की हालत में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर से यह भीषण टक्कर मारी।

ड्यूटी से लौट रहे थे होमगार्ड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक मिठाई प्रसाद, निवासी ग्राम कौलही, थाना नौतनवा, किसी निजी संस्था में ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार शाम वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे छपवा टोल प्लाजा के पास पहुंचे, पीछे से आई फॉर्च्यूनर ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिठाई प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

क्षतिग्रस्त गाड़ी

एकमात्र कमाऊ सदस्य थे मिठाई प्रसाद

जानकारी के अनुसार, मृतक मिठाई प्रसाद अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे चार विवाहित बेटियां और दो छोटे बच्चे हैं। पिता की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है।

शादी से हत्या तक का सफर: दूसरा मर्द बना ग्रेटर नोएडा की चंचल शर्मा के मर्डर का कारण, पढ़ें सनसनीखेज खबर

भाजपा नेता के बेटे पर गंभीर आरोप

वहीं मृतक के भाई और ग्रामीणों ने बड़ा आरोप लगाया है कि हादसे के समय फॉर्चुनर में सवार युवक नशे में धुत थे और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। ग्रामीणों ने दावा किया कि गाड़ी भाजपा नेता, जिला पंचायत ठेकेदार और शराब व्यवसायी लालचंद चौधरी की है। लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ग्रामीणों में आक्रोश

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि आए दिन नशे में धुत वाहन चालक सड़क पर हादसे को अंजाम देते हैं, लेकिन प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करता। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, कई लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा है कि जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version