

गांधी नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर के पोखरे में एक बच्चे के डूबने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पलता मंगल और अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
मौके पर मौजूद लोग
Maharajganj: शनिवार को गांधी नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर के पोखरे में एक बच्चे के डूबने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पलता मंगल और अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की तलाश के लिए नगर पालिका कर्मचारी रामखेलावन पोखरे में उतरे, लेकिन लंबे प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी। हालात गंभीर होते देख अध्यक्ष ने तत्काल एनडीआरएफ टीम को बुलाने का निर्णय लिया, ताकि आधुनिक संसाधनों की मदद से खोज अभियान तेज किया जा सके।
मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल, सभासद आलोक गुप्ता, कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी अखिलेश यादव सहित नगर पालिका के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।