

नौतनवा विधानसभा में लगातार मिल रही उपभोक्ताओं की शिकायत और समय से समस्याओं का निस्तारण ना करने के बाद लक्ष्मीपुर और नौतनवा के SDO का ट्रांसफर कर दिया गया।
लक्ष्मीपुर में नये एसडीओ अशोक पांडे
Maharajganj: महराजगंज के नौतनवा विधानसभा में लगातार मिल रही उपभोक्ताओं की शिकायत और समय से समस्याओं का निस्तारण ना करने के बाद लक्ष्मीपुर और नौतनवा के SDO का ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बाद अब नये SDO की तैनाती हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर मे नये SDO अशोक पांडे की तैनाती हुई है उन्होंने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान SDO ने बताया कि उनकी प्रथम प्राथमिकता उपभोक्ताओं को समय से सुचारु रूप से बिजली की उपलब्ध हो सके एवं अधिक से अधिक राजस्व वसूली संग्रह करना है। उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं के बिजली बिल से संबधित सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण होगा।
लक्ष्मीपुर में नये एसडीओ अशोक पांडे से खास बातचीत#Maharajganj #Laxmipur #SDO pic.twitter.com/pCki7vcIuK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 2, 2025
SDO अशोक पांडे ने बताया की इस से पहले उनकी तैनाती वाराणसी में थी। उनका मूल निवास गोरखपुर जनपद है।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की पोल पर चढ़कर लाइन सही करते हुए अक्सर होने वाली घटनाओ पर उन्होंने कहा की सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि पोल पर चढ़ते समय सभी सेफ्टी उपकरण और JE द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के साथ ही कार्य करे।
OTS योजना में नये अपडेट को लेकर भी उन्होंने जानकारी साझा की।
बता दे कुछ दिनों पूर्व ही लगातार जनता से लगातार मिल रही बिजली संबधी शिकायतों को देखते हुए नौतनवा विधायक ने बिजली अधिकारियों को शिकायतों पर त्वरित कारवाई के निर्देश दिये थे। लेकिन अधिकारियों ने इसको गंभीरता से नही लिया जिसके बाद शिकायत सत्ता के गलियारों तक पहुँच गई। जिसके बाद नौतनवा के SDO रमेश सिंह और लक्ष्मीपुर SDO भुनेश सिंह का तबादला कर दिया गया।