Maharajganj: SIR मतदाता पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, डीएम ने शत-प्रतिशत नामांकन पर दिया जोर

महराजगंज में एसआईआर (Special Intensive Revision) मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी Santosh Kumar Sharma की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 January 2026, 7:49 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज में एसआईआर (Special Intensive Revision) मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी Santosh Kumar Sharma की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता, गुणवत्ता और शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना रहा।

मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष फोकस

जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए सटीक मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए पुरानी और नई मतदाता सूचियों का आपसी मिलान कर वास्तविक और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए छूटे हुए, नए और पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

चंदौली के डेहरी खुर्द में गोलीकांड का खुलासा, गोपनीय छानबीन के बाद पुलिस ने दबोचा हथियारबंद अपराधी

नाम सुधार और त्रुटि निवारण पर जोर

बैठक में नामों की स्पेलिंग, हिंदी में मात्रा संबंधी त्रुटियों और अन्य तकनीकी गलतियों के सुधार पर विशेष चर्चा हुई। डीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसी छोटी-छोटी गलतियां मतदाताओं के अधिकारों को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए इनका समयबद्ध सुधार जरूरी है। इसके लिए Booth Level Agent (BLA) और राजनीतिक दलों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता बताई गई।

ईआरओ की संख्या बढ़ाकर 126

मतदाताओं की शिकायतों, दावों और आपत्तियों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए प्रशासन ने Electoral Registration Officer (ERO) की संख्या बढ़ाकर 126 कर दी है। इससे दावों एवं आपत्तियों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में सहूलियत मिलेगी और मतदाता सूची को और अधिक स्वच्छ एवं सटीक बनाया जा सकेगा।

सभी दलों के सहयोग से ही सफलता संभव

जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता सभी राजनीतिक दलों के सक्रिय सहयोग पर निर्भर करती है। प्रशासन और राजनीतिक दलों के संयुक्त प्रयास से ही शत-प्रतिशत नामांकन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सकती है।

Raebareli News: महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जादू, लोगों ने पहली बार देखा ऐसा भव्य और यादगार दृश्य

प्रशासनिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम/सहायक निर्वाचक अधिकारी नंद प्रकाश मौर्य, अपर उपजिलाधिकारी विजय यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं राजनीतिक दलों की ओर से नारद राव (बसपा), कुंवर दत्त (सपा) समेत कई प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लेकर सुझाव रखे और सहयोग का आश्वासन दिया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 January 2026, 7:49 PM IST

Advertisement
Advertisement