Maharajganj Fake Robbery: झूठी लूट का पर्दाफाश, ऑनलाइन गेमिंग में हारे पैसों के लिए रची थी कहानी

बीती रात लूट की सूचना अब फर्जी साबित हुई है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े से पर्दा उठा दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 May 2025, 6:46 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात एक कथित लूट की सूचना ने पुलिस को सतर्क कर दिया, लेकिन महज कुछ घंटों में ही यह खुलासा हो गया कि मामला पूरी तरह झूठा था। पुलिस ने तकनीकी जांच और सघन पूछताछ के बाद लूट की इस फर्जी कहानी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बागापार टोला कोदईपुर निवासी जितेंद्र यादव ने 29 मई की रात पुलिस को सूचना दी कि सोनरा गांव के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे डंडे से मारकर ₹2,22,000 नकद और मोबाइल लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना (IPS) के निर्देश पर एसओजी और स्वाट की संयुक्त टीम जांच में जुट गई।

मौके पर पहुंची पुलिस को न तो किसी प्रकार का संघर्ष दिखा, न ही पीड़ित के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट। चिकित्सकीय परीक्षण में भी चोट की पुष्टि नहीं हुई, सिर्फ दर्द की शिकायत दर्ज हुई। पुलिस को घटना पर संदेह हुआ, जिसके बाद तकनीकी जांच और पीड़ित के बैंक खातों की पड़ताल की गई।

जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि जितेंद्र ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग में करीब ढाई लाख रुपये गंवाए थे। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि लूट की पूरी कहानी उसने खुद गढ़ी, ताकि घरवालों को असली नुकसान का पता न चल सके।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कथित लूटा गया बैग बरामद कर लिया है, हालांकि मोबाइल फोन अभी नहीं मिला है। अनुमान है कि वह घटनास्थल के आसपास किसी राहगीर को मिल गया होगा। जितेंद्र यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 231 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद में यह खबर जंगल में आग की तरह की फैल गयी थी देर रात ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे, खबर ने पुलिस महकमे में रात से ही खलबली मचा रखी थी और सुबह होते होते लूट की खबर पैसों के लिए की गई साजिश में तब्दील हो गयी जिसके बाद शिकायकर्ता ही अपराधी बन गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया हैं।

Location : 

Published :