महराजगंज: बिना नक्शा पास कराये मकान बनाने पर भड़के डीएम, जानिये क्या कहा

विनियमित क्षेत्र में बने मकानों को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने भवनों और होटलों का औचक निरीक्षण किया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2025, 2:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  यूपी के महाराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा एक्शन मोड पर हैं। उन्होंने सोमवार को महराजगंज–फरेंदा मार्ग पर विनियमित क्षेत्र में विभिन्न निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया और मकानों के नक्शों आदि की जानकारी ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उन भवनों को लेकर भी सख्त निर्देश दिये, जो बिना नक्शा पास किये बनाये गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएम ने उपजिलाधिकारी सदर, नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र महराजगंज के साथ महराजगंज–फरेंदा मार्ग पर होटल अद्विक, होटल लार्ड बुद्धा, राधे हरि क्लीनिक सहित 1 दर्जन से अधिक निर्माणाधीन और निर्मित भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया और अवर अभियंता से भवनों के नक्शे की जानकारी ली।

जेई से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर डीएम ने उन्हें कठोर हिदायत दी। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को दो दिन के भीतर रैंडंमली भवनों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्हें कई ऐसे मकान मिले जिनका नक्शा पास नहीं किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी  ने मौजूद अफसरों पर कड़ी फटकार लगाई।

डीएम ने कठोर निर्देश देते हुए कहा कि जिन भवनों का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा है अथवा नक्शे के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा है, उनमें शमन शुल्क वसूलने के साथ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने कहा कि भवनों के निर्माण में आवश्यक मानकों के अनुपालन को भी सुनिश्चित किया जाए। विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों को बिना नक्शा के भवन तैयार करने वालों की सूची बनाने को कहा है। महराजगंज के विनियमित क्षेत्र में मकान बनवाने से पहले विनियमित क्षेत्र कार्यालय से नक्शा पास कराना अनिवार्य है।

उन्होंने अवर अभियंता को भवनवार की गई कार्यवाही की रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

डीएम के निरीक्षण के दौरान असिस्टेंट टाऊन प्लानर नीलेश सिंह कटियार, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र महराजगंज सी.पी. चौधरी, एलबीसी विनीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

महराजगंज के विनियमित क्षेत्र में मकान बनवाने से पहले विनियमित क्षेत्र कार्यालय से नक्शा पास कराना अनिवार्य है।

 

Location :