

महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना कोतवाली
महराजगंज: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतभरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान सुरेंद्र यादव (उम्र लगभग 38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से सटरिंग मिस्त्री थे। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है, जब परिजनों ने उन्हें मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र यादव रोज की तरह मंगलवार देर शाम काम से घर लौटे थे और खाना खाकर सो गए थे। बुधवार सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा, जहां वह मृत अवस्था में पड़े हुए थे। यह देख घर में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और देखते ही देखते पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना तुरंत सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य भी एकत्र किए। फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है और न ही किसी तरह का कोई सुसाइड नोट मौके से मिला है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और हर कोई स्तब्ध है कि आखिर इतनी कम उम्र में सुरेंद्र यादव की मौत कैसे हो गई।