हिंदी
महराजगंज के नौतनवा से मंगलवार की रात हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 36 वर्षीय एक महिला का शव उसके किराये के कमरे से मिला है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जांच में जुटी है
मौके पर जांच करती पुलिस
Maharajganj: भारत- नेपाल सीमा के नौतनवा में किराये के घर मे रह रही महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई।आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा कस्बे के वार्ड नं 13 महेंद्रनगर में किराये के मकान में अकेले रह रही महिला कामना थापा पत्नी अर्जुन( 36 वर्ष) का शव उनके कमरे से मिला। कमरे के आसपास रह रहे लोगों को बद्बु आने पर पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद घर के अंदर से महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल मे जुटीं है।
पुलिस का बयान
मामले में SO पुरुषोत्तम राव ने बताया कि महिला अकेले निवास कर रही थी, पति इनका बाहर रहकर कमाते है। मृतक महिला की बेटियां नेपाल रहती है। जांच में पता चला है कि महिला बीमार चल रही थी। शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही।