

महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेसरारी गिधवा पट्टी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर बवाल हो गया। इस घटना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
कोठीभार थाना
Maharajganj: जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेसरारी गिधवा पट्टी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। इस घटना में एक ही परिवार के दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायल होने वालों में एक बुजुर्ग पिता और उनका बेटा शामिल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खेसरारी निवासी रामचन्दर कुशवाहा पुत्र धनराज ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदार राहुल पुत्र अमरचन्द, अमरचन्द की पत्नी (जिनका नाम ज्ञात नहीं), पुत्री सुधा और स्वयं अमरचन्द (पुत्र धनराज) ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। रामचन्दर का कहना है कि उक्त लोगों ने पहले उन्हें गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान उनका बेटा इन्द्रकुमार भी मौके पर पहुंचा, जिसे भी पीटा गया और वह घायल हो गया।
रामचन्दर कुशवाहा ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में उपरोक्त पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों पक्षों में पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस दिन हिंसा में बदल गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है और दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।
इस संबंध में कोठीभार थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।